Patna Crime News: पटना वेटनरी कॉलेज में छात्र मयंक को गोली मारने के बाद छात्रों ने हड़ताल शुरू कर दी है। वे आरोपियों की गिरफ्तारी और बेहतर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Patna Veterinary College Campus: पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित वेटनरी कॉलेज परिसर में हुई गोलीबारी की घटना के विरोध में छात्र शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 सुबह से ही हड़ताल पर हैं। आपको बता दें कि गुरुवार, 10 जुलाई 2025 की शाम वेटनरी कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र मयंक को गोली मार दी गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मांग पूरी होने पर धरना करेंगे खत्म

धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कॉलेज प्रशासन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे धरना खत्म नहीं करेंगे। सूचना मिलने पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन छात्र सुरक्षा और न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।

Scroll to load tweet…

मयंक कुमार के हाथ में लगी गोली

इस मामले पर सचिवालय एसडीपीओ वन अनु कुमारी ने बताया कि एयरपोर्ट थाने की पुलिस को गुरुवार शाम सूचना मिली कि वेटनरी ग्राउंड में गोली चली है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि वेटनरी कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र मयंक कुमार के हाथ में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: राहत की बूंदों के साथ सावन की शुरूआत, इन 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश

'कॉलेज प्रशासन हमारी माँगें पूरी करे'

छात्रों ने कहा कि कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों की आवाजाही और ऐसी हिंसक घटनाएँ उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, 'हम गोलीबारी की घटना को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। हम सुरक्षा की माँग कर रहे हैं...हम चाहते हैं कि कॉलेज प्रशासन हमारी माँगें पूरी करे। जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं हो जातीं, धरना जारी रहेगा।' एक अन्य छात्र ने कहा, 'हम यहां पढ़ाई करने आए हैं, लेकिन परिसर में ऐसी घटनाएँ हमें डर के साये में जीने पर मजबूर कर रही हैं। प्रशासन और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।'