सार

सुपौल के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ रहा एक छात्र बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा और तीसरी क्लास में पढ़ रहे 10 वर्षीय एक छात्र पर गोली चला दी।

सुपौल। बिहार के सुपौल में बुधवार को एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया। नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले सिर्फ 5 साल के बच्चे ने स्कूल में 10 वर्षीय मो. आसिफ नाम के छात्र पर गोली चला दी। ये घटना लालपट्टी स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल की है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस सकते में आ गई। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा- "हादसे में कक्षा 3 में पढ़ने वाला पीड़ित स्टूडेंट बुरी तरह से घायल हो गया। लड़के को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में ले जाया गया। मासूम खतरे से बाहर है। हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे के हाथ में बंदूक कैसे आई। वह स्कूल में उसे ले जाने में कामयाब कैसे रहा। हालांकि, अभी गोली मारने की वजह सामने नहीं आई है।"

 

 

पुलिस प्रशासन ने अपील करते हुए कहा- "हम जिलेभर के स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कह रहे हैं कि छात्रों के बैग की नियमित आधार पर अच्छी तरह से जांच की जाए। इस घटना से माता-पिता और अभिभावकों में काफी चिंता पैदा हो गई है।" मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया-" जिस छात्र ने गोली चलाई है, उसका पिता पहले इस स्कूल में गार्ड का काम करता था।"

आरोपी छात्र के पिता बेटे को लेकर हुए फरार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र के पिता को भी घटना की जानकारी दी गई। वो भी स्कूल पहुंचा, लेकिन प्रिंसिपल के टेबल से बंदूक लेकर बेटे के साथ दीवार फांदकर फरार हो गया। बाइक स्कूल में ही छोड़ दिया है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने जांच की मांग की है। इस संबंध में घायल छात्र के मामा ने कहा-" जब मेरा भांजा असेंबली से वापस क्लास में आया, तभी बच्चे ने गोली चला दी।"

ये भी पढ़ें: वाह रे बिहार पुलिस! 4 दिन से बाइक चोरी, पुलिस बोली-FIR कराना है तो CCTV फुटेज दो