सार

पटना (Patna) के एशिया हॉस्पिटल (Asia Hospital) की डायरेक्टर सुरभि राज (Surabhi Raj) की उनके ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और हत्यारे की तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर।

 

Surabhi Raj Murder Case: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में दिनदहाड़े एक निजी अस्पताल की महिला डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात एशिया हॉस्पिटल (Asia Hospital) के ऑफिस में हुई जहां अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज (Surabhi Raj) को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें तुरंत एम्स पटना (AIIMS Patna) पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद बिहार में एक बार फिर कानून के राज को चुनौती मिलती नजर आ रही है।

कैसे हुआ हमला?

पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम करीब 4:30 बजे की है। अस्पताल के ट्रेनी स्टाफ ने बताया कि दोपहर 2:30 से 3:30 के बीच दो डॉक्टरों का ट्रेनिंग सेशन हुआ था। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सभी को अस्पताल में ही रुकने को कहा गया लेकिन ट्रेनर वहां से चले गए। तभी कुछ समय बाद जब स्टाफ को ऑफिस से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने जाकर देखा कि सुरभि राज खून से लथपथ पड़ी थीं। मौके से पांच गोलियों के खाली खोखे बरामद हुए हैं।

किसने की हत्या? यक्ष प्रश्न

पटना पुलिस (Patna Police) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस फिलहाल अस्पताल के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर का कोई सुराग मिल सके।

गोलियों की आवाज क्यों नहीं सुनी गई?

इस हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि किसी ने भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। अस्पताल में मौजूद स्टाफ का कहना है कि वे हंस-बोल रहे थे, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब आसपास के कमरे में कोई हलचल नहीं दिखी तब उन्हें शक हुआ और वे जाकर देखे तो सुरभि राज मृत पड़ी थीं।

अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी, सवालों के घेरे में मामला

घटना के बाद अब तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है लेकिन अब तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है।

बहरहाल, पटना में इस हत्याकांड ने चिकित्सा जगत को हिला कर रख दिया है। यह हत्या किसी निजी रंजिश का नतीजा है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।