बिहार चुनाव के बाद RJD नेता तेज प्रताप यादव और BJP सांसद रवि किशन की मुलाकात ने राजनीतिक अटकलों को हवा दी है। दोनों ने एक-दूसरे को 'भक्त' बताया। रवि किशन ने संकेत दिया कि निस्वार्थ सेवा करने वालों के लिए BJP के दरवाजे खुले हैं।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सियासी गलियारों में एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव और बीजेपी सांसद रवि किशन चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट से एक साथ बाहर निकलते दिखे, जिससे राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

हम भी भक्त, ये भी भक्त- तेज प्रताप 

इस मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए इसे एक सौहार्दपूर्ण भेंट बताया। उन्होंने कहा, "रवि किशन से मुलाकात हुई है। यह भगवान के भक्त हैं, हम भी भगवान के भक्त हैं।" तेज प्रताप ने इस दौरान एक बार फिर रोजगार के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "हम तो कह ही रहे हैं शुरू से ही जो बेरोजगारी मिटाएगा, जो रोजगार देगा, हम उसके साथ रहेंगे।" जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी नेता उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे? हम भी टीका लगाते हैं, यह भी टीका लगाते हैं।"

BJP दरवाजे खोल के रखती है - रवि किशन 

बीजेपी सांसद रवि किशन ने तेज प्रताप की तारीफ करते हुए कहा कि उनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम करते हैं। जो उनके हृदय में है, वह ही यह बोलते हैं। यह दिल दिमाग से ही बोलते हैं, यह दिलवाले इंसान हैं और भोलेनाथ के भक्त हैं। महादेव की कृपा इन पर बनी हुई है।

जब रवि किशन से पूछा गया कि क्या तेज प्रताप भविष्य में बीजेपी में आ सकते हैं। रवि किशन ने सीधे जवाब देने से बचते हुए एक बड़ा संकेत दिया, उन्होंने कहा, "भाजपा में सभी भोलेनाथ के भक्त हैं। सारे लोग जिनका लक्ष्य सेवा है, विश्वास सेवा है, बगैर कोई पर्सनल एजेंडा के, उनके लिए भाजपा अपना पूरा सीना खोल के रखती है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। निस्वार्थ सेवा जो करते हैं, उसके लिए बीजेपी दरवाजे खोल के रखती है।"

उन्होंने कहा कि इस बारे में गलत-सही बोलने की जरूरत नहीं है, उसका समय है। जनता और प्रभु सब जानते हैं। रवि किशन ने अंत में कहा कि बिहार अब पहले वाला नहीं रहा, बिहार अद्भुत हो गया है।