तेज प्रताप यादव के रिश्ते के खुलासे पर उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उन्हें पहले से सब पता था तो उनकी शादी क्यों कराई गई और उनकी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?

Tej Pratap Yadav: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक महिला के साथ अपने रिश्ते की बात स्वीकार की तो लालू ने उन्हें अपने परिवार और पार्टी से निकाल दिया। इस विवाद पर अब तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है। पूछा है कि 'मेरी जिंदगी क्यों तबाह की?'

ऐश्वर्या ने पूछा, 'अगर वे (लालू यादव परिवार) सब कुछ जानते थे तो उसकी शादी मुझसे क्यों कराई? मेरी जिंदगी क्यों तबाह की? तेज प्रताप यादव ने शनिवार को खुलासा किया कि वह पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। उनकी शादी 2018 में बिहार के एक प्रमुख राजनेता की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। वर्तमान में तलाक को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है।

बिहार चुनाव के लिए लालू परिवार कर रहा ड्रामा

ऐश्वर्या ने कहा कि बिहार में चुनाव होने हैं। विवाद के चलते होने वाले नुकसान को कम करने के लिए लालू यादव परिवार तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने का ड्रामा कर रहा है। बता दें कि लालू यादव ने शनिवार को तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था। उन्होंने तेज प्रताप को परिवार से बेदखल कर दिया है।

Scroll to load tweet…

ऐश्वर्या राय ने पूछा- मुझे क्यों मारा?

लालू के इस कदम पर ऐश्वर्या ने कहा, "अब उनमें अचानक सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब एक साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नजदीक है। इसके चलते उन्होंने ये कदम उठाए और ड्रामा रचा। मुझे अपने तलाक की जानकारी मीडिया से मिली। मुझे सारी जानकारी मीडिया से मिली। मुझे नहीं पता क्या हो रहा है। मेरा जीवन बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? उनकी सामाजिक न्याय कहां गई?

ऐश्वर्या ने कहा, “मुझे क्यों मारा? ये सब मिले हुए हैं। कल भी राबड़ी देवी गईं होंगी। इनका आंसू पोंछी होंगी। कही होंगी कि हम सब ठीक कर देंगे। इन लोगों ने अपने बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए मुझपर इल्जाम डाला।”