JJD अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सुगौली प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया है। चौधरी पर बिना अनुमति महागठबंधन से समर्थन लेने का आरोप है। तेज प्रताप ने उनका नामांकन रद्द करने की भी अपील की है।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सुगौली (विधानसभा क्षेत्र संख्या-11) से पार्टी के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना (बिहार) से उनका नामांकन रद्द करने की अपील की है।
निष्कासन और नामांकन रद्द करने का कारण
तेज प्रताप यादव द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में कार्रवाई का मुख्य कारण 'पार्टी विरोधी गतिविधियाँ' और 'नियमों का उल्लंघन' बताया गया है।
क्या है आरोप
- महागठबंधन का समर्थन प्राप्त करना: श्याम किशोर चौधरी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय समिति को बिना किसी पूर्व सूचना के महागठबंधन (Grand Alliance) का समर्थन प्राप्त कर चुनावी कार्यक्रम किया।
- पार्टी विचारों के खिलाफ जाना: प्रत्याशी द्वारा महागठबंधन के नेताओं के साथ फोटो लगाकर चुनाव प्रचार करना, पार्टी की विचारधारा, नियमों और आदर्शों के विपरीत था, जिसे 'धोखाधड़ी और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन' माना गया है।
- अनुशासनहीनता: पार्टी ने इसे एक राजनीतिक उम्मीदवार की घोर अनुशासनहीनता माना है।
- केंद्रीय समिति का निर्णय: जनशक्ति जनता दल की केंद्रीय समिति द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि श्याम किशोर चौधरी का कदम पार्टी के संविधान और नियमों के विरुद्ध है, इसलिए उनकी उम्मीदवारी तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए।
क्या बोले तेज प्रताप
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि श्याम किशोर चौधरी ने जो कदम उठाया है, वह किसी भी परिस्थिति में पार्टी के लिए सही निर्णय नहीं था। उन्होंने कहा, "जनशक्ति जनता दल का अपना संविधान और नियम है। श्याम किशोर चौधरी ने पार्टी के नियमों और विचारधारा के विपरीत जाकर यह कदम उठाया, जो पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा जाँच के उपरांत उचित नहीं लगा। इसलिए, हमने पत्र के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना (बिहार) को पार्टी विरोधी इस घटना की जानकारी देते हुए तत्काल प्रभाव से नामांकन रद्द करने हेतु अपील किया है। हम तत्काल प्रभाव से श्याम किशोर चौधरी को पार्टी के प्रत्याशी सहित सभी पदों से विमुक्त करते हैं।”
पार्टी के इस कड़े फैसले से स्पष्ट होता है कि जनशक्ति जनता दल चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या विरोधी गुट के साथ तालमेल को बर्दाश्त नहीं करेगी। अब सबकी निगाहें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पर टिकी हैं कि वे पार्टी अध्यक्ष की अपील पर क्या कदम उठाते हैं।
