नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवरात्रि पर बिहार की समृद्धि की कामना की। उन्होंने एक वीडियो में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व पलायन पर नीतीश सरकार को घेरा और माँ दुर्गा से राज्य को दुखों से उबारने की प्रार्थना की।
पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा से राज्य की खुशहाली, समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने एक भावनात्मक वीडियो संदेश भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए, माता से राज्यवासियों के लिए आशीर्वाद की अपील की है। इसके साथ ही इस वीडियो में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों के जरिए नीतीश सरकार को घेरा है।
तेजस्वी की नवरात्रि प्रार्थना
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर जो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने लिखा, 'हे माँ! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया! अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए। ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि , खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके।'
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए वो सरकार पर हमलावर हुए हैं। इस वीडियो में बजन के माध्यम से कहा गया है, "माँ तू सबकुछ जानती है, बिहार में जो अशान्ति है उससे तेजस्वी ही लड़ सकता है, वही उजाला कर सकता है। ये जो भ्रष्टाचार है, हर ओर जो अपराध है, हर दम गिरते पुल हैं, जो हर घर बहती बाढ़ है, बच्चा बच्चा आज यहां पलायन को लाचार है, प्रकाश पुंज बुझ चुका है, हर जगह अंधकार है।"
तेजस्वी द्वारा शेयर वीडियो में यह भी कहा गया, "न पढ़ाई है, न दवाई है, सब पर आफत आई है, घूसखोरी, अत्याचार है, जनता ने लाठी खाई है। सारी इन बुराइयों का संहार कर दे तू, हे माँ हमको वर दे तू, उद्धार सबका कर दे तू, बेड़ा पार बिहार का कर दे तू, सुख समृद्धि हर घर हो, बिहार ऐसा कर दे तू।"
नीतीश सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "20 वर्षों से बिहार नकारात्मक राजनीति का शिकार रहा है। असंभव का राग अलापने वाले इन नेताओं को जब आपके भाई तेजस्वी ने 17 महीने में ये समझा दिया कि असंभव कुछ नहीं होता, और एक बिहारी के शब्दकोश में तो ये शब्द होता ही नहीं है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने पिछले दो दशकों में राज्य के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अब चुनावी मौसम में योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं।
नवरात्रि की शुभकामनाएं
इससे पहले तेजस्वी यादव ने नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, "नवरात्रि के इस पावन पर्व पर सभी श्रद्धालुओं और साधकों में भक्ति और शक्ति का संचार हो। इस पर्व के माध्यम से प्रदेश में सुख, शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।" उन्होंने लोगों को विश्वास, श्रद्धा और सतत प्रयास से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
