West Champaran liquor smuggling: बिहार के पश्चिम चंपारण में शराब तस्करों ने नया तरीका अपनाया है - घोड़े पर शराब की ढुलाई! पुलिस ने एक घोड़े से 50 लीटर शराब बरामद की है। तस्कर फरार है, लेकिन उसकी पहचान हो गई है।

Bihar liquor smuggling on horseback: जब तस्करी के पुराने रास्ते हो गए नाकाम, तो शराब माफियाओं ने निकाला नया जुगाड़ और इस बार चुना ऐसा साथी जो चलता भी है, भागता भी है, और आवाज भी नहीं करता, एक घोड़ा!

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र से आई ये हैरान करने वाली खबर शराब तस्करी के बदलते तौर-तरीकों को उजागर करती है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंडक दियारा इलाके में छापेमारी की, जहां एक घोड़े पर करीब 49.95 लीटर विदेशी शराब लदी हुई मिली।

जब 'घोड़ा एक्सप्रेस' बना शराब तस्करी का नया ज़रिया

नौतन थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी दी, “कल की गई छापेमारी के दौरान एक घोड़े पर लदी हुई शराब बरामद की गई है। कुल मात्रा लगभग 49.95 लीटर थी। तस्कर मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।”

Scroll to load tweet…

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए घोड़े को अब किसी जिम्मेदार व्यक्ति के सुपुर्द किया जाएगा जो उसकी देखभाल कर सके। उस व्यक्ति की जानकारी कोर्ट को दी जाएगी ताकि घोड़े को आवश्यक होने पर जांच में पेश किया जा सके।

तस्करों ने बदला तरीका, अब घोड़े पर हो रही है शराब ढुलाई

गंडक दियारा जैसे दुर्गम इलाकों में तस्कर अब मोटरसाइकिल की बजाय घोड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह नया तरीका इलाके की भौगोलिक चुनौतियों की वजह से चुना गया है, जहां घोड़े आसानी से चल सकते हैं और पकड़ में आना मुश्किल होता है। पुलिस अब इस नई तस्करी रणनीति को ध्यान में रखते हुए इलाके में निगरानी बढ़ा रही है और ऐसे मामलों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: लव पोस्ट या पावर गेम? तेज प्रताप की मोहब्बत ने क्यों हिला दी यादव परिवार की राजनीतिक नींव? आकाश यादव ने खोले राज