- Home
- States
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्कूल जाने हर दिन 2 खतरनाक नदी पार करती है ये लेडी टीचर, बोली-बच्चों का भविष्य बनाने ऐसा करती हूं
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्कूल जाने हर दिन 2 खतरनाक नदी पार करती है ये लेडी टीचर, बोली-बच्चों का भविष्य बनाने ऐसा करती हूं
ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की है, जहां एक प्राइमरी स्कूल की टीचर अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए नदी पार करके जाती है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। कलेक्टर ने भी इस लेडी टीचर की सराहना की है।

बलरामपुर. ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की है, जहां एक प्राइमरी स्कूल की टीचर अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए नदी पार करके जाती है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। कलेक्टर ने भी इस लेडी टीचर की सराहना की है। बता दें कि इस समय छत्तीसगढ़ में कहीं जगहों पर भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं।
ये हैं बलरामपुर जिले के धौरपुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल की टीचर कर्मिला टोप्पो। ये स्कूल तक जाने रोज इसी तरह नदी पार करती हैं।
टीचर कर्मिला टोप्पो ने मीडिया को बताया कि स्कूल तक पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा-“मेरे रास्ते में दो नदियां हैं, स्कूल पहुंचने के लिए मुझे उन्हें पार करना पड़ता है। मैं बच्चों का भविष्य बनाने के लिए हर दिन आती हूं।''
बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियस एक्का ने टोप्पो के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने अन्य शिक्षकों से भी अपने कर्तव्यों के प्रति वफादार रहने की अपेक्षा की है। कलेक्टर रिमिजियस एक्का ने कहा कि निश्चित रूप से यह शिक्षिका अपना काम बहुत ईमानदारी से कर रही है। वे अन्य शिक्षकों से भी ऐसे ही कार्य की अपेक्षा करते हैं।
यह भी पढ़ें-कोयले की दलाली में लेडी IAS के हाथ काले, ED को देखकर चेहरे का रंग उड़ा
यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित चिंगरा पगार वॉटरफॉल की है। यहां वीकेंड पर पिकनिक मनाने 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। उस दौरान झरने से नीचे बहने वाला नाला उफन पड़ा। इस दौरान करीब 1000 लोग फंस गए। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विभाग(IMD) ने 26-27 तारीख को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें-मणिपुर: पति-बेटे को दी मौत अब...NUDE घुमाई गई पीड़िता की मां का दर्द
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।