2018 से 9 प्रतिशत कम हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 7 नवंबर को 20 सीटों पर करीब 78.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 17 नवंबर को दूसरे चरण में करीब 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ में 2018 में कुल 76.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो इस साल से करीब 9.26 प्रतिशत अधिक था।
छत्तीसगढ़ में मतदान का समय खत्म, 67.34 प्रतिशत हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। 70 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक चले मतदान में करीब 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान धमतरी में 79.89 प्रतिशत हुआ है। वहीं रायपुर में 58.83 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छत्तीसगढ़ में मतदान का समय खत्म, जो पोलिंग बूथ पर हैं वही कर सकेंगे मतदान
छत्तीसगढ़ में मतदान का समय शाम 5 बजे तक था जो पूरा हो गया है। वह वहीं मतदाता मतदान कर सकेंगे, जो पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश कर गए हैं। इसके अलावा अब अन्य किसी को मतदान नहीं करने दिए जाएगा। छत्तीसगढ़ में मतदान के प्रतिशत का आंकलन चल रहा है।
छत्तीसगढ़ में मतदान का समय खत्म, जो पोलिंग बूथ पर हैं वही कर सकेंगे मतदान
छत्तीसगढ़ में मतदान का समय शाम 5 बजे तक था जो पूरा हो गया है। वह वहीं मतदाता मतदान कर सकेंगे, जो पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश कर गए हैं। इसके अलावा अब अन्य किसी को मतदान नहीं करने दिए जाएगा। छत्तीसगढ़ में मतदान के प्रतिशत का आंकलन चल रहा है।
छत्तीसगढ़ में मतदान के लिए लाइन में खड़ी महिला की मौत
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची महिला की लाइन में खड़े खड़े अचानक मौत हो गई। महिला कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 76 में लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थी। तभी 60 साल की महिला सहोदरा अचानक गिर गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने दु:ख व्यक्त किया है।
15 मिनट बाद थम जाएगा छत्तीसगढ़ में मतदान
छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होना है। ऐसे में मतदान के समय में महज 15 मिनट शेष बचें हैं।
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक करीब 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। चूंकि अब मतदान में सिर्फ एक घंटे का समय शेष बचा है। ऐसे में यहां तेजी से मतदन हो रहा है। जिन लोगों ने अभी तक मतदान नहीं किया है। वे अब मतदान करने पहुंच रहे हैं।
लाइन में लगकर सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान
सीएम भूपेश बघेल ने भी आम इंसान की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कुरूदडीह में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लगकर मतदान किया।
छत्तीसगढ़ में मतदान का बहिष्कार, 900 वोटर नहीं पहुंचे मतदान करने
छत्तीसगढ़ में जहां तरफ दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लगी है। वहीं दूसरी तरफ कोरबा क्षेत्र के कटघोरा स्थित वार्ड 11 के रहवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस वार्ड में करीब 900 से अधिक मतदाता हैं। लेकिन एक भी वोट डालने नहीं पहुंचा। लोगों का कहना है कि हमें सड़क नाली जैसी सुविधाएं भी नहीं मिली है। इसी के साथ पूरे वार्ड में हमेशा गंदगी बनी रहती है। कई बार जनप्रतिनिधियों को समस्या से अगवत कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता। इसलिए हम वोट नहीं डाल रहे हैं।
कुलदीप जुनेजा के परिवार में गजब का उत्साह
रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के परिवार में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आया। कुलदीप जुनेजा के परिजनों ने एक साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। जिसके बाद सभी ने घर पहुंचकर एक फैमिली फोटो दिया। जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल थे।
छत्तीसगढ़ में 19.67 प्रतिशत हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक यहां करीब 6 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। लेकिन 11 बजे मतदान का प्रतिशत बढ़कर 19.67 प्रतिशत हो गया।
धमतरी में हुआ आईईडी ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के धमतरी इलाके में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि यहां आईईडी ब्लास्ट किया गया। जिसके कारण कई जवान घायल हो गए हैं। नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट कर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
ऊंट पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे पति पत्नी
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। मतदान के दौरान अजब गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं। यहां रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक दंपत्ति ऊंट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान था। उन्होंने बताया कि इस तरह मतदान करने पहुंचने का मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है।
छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक करीब 5.71 प्रतिशत मतदान हो गया है। यहां मतदान शाम 5 बजे तक होगा। अभी मतदान की स्पीड काफी स्लो है।
भिलाई में ईवीएम मशीन खराब, मतदान प्रभावित
छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो जाने के कारण मतदान प्रभावित हो रहा है। मतदान केंद्रों पर मशीन को बदलने की प्रक्रिया चल रही है। ताकि जल्द से जल्द फिर मतदान शुरू किया जा सके।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने परिवार के साथ ग्राम पाऊंवारा स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने जनता से भी मतदान जरूर करने की अपील की है। ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
9 मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की शुरुआत हो चुकी है। कहीं कहीं ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण मतदान लेट हुआ। यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सिर्फ बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 संवेदनशील केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
जेपी नड्डा ने कहा सुनहरे भविष्य का निर्माण
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू होते ही जनता से अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा :- आज छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव के अवसर पर समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति व समृद्धि स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें और राज्य को अविरत विकास के मार्ग पर अग्रसर करने वाली सरकार चुनें। आपका प्रत्येक वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा।
छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से मतदान करने के लिए महिला पुरुष और युवा मतदाताओं की लाइन लग चुकी है।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान : पीएम मोदी ने कहा जरूर दें वोट
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।