रायपुर. देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) के त्योहार शुरू हो गया है। जगह-जगह पंडाल लगाए जा रहे हैं तो कुछ लोग अपने घर में गणपति की स्थापना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी ये पर्व बड़े-धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। राज्य की राजधानी रायपुर में गणेश चतुर्थी के त्योहार के लिए भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियां तैयार की गई हैं। इन मूर्तियों को देखने के लिए भक्त भी पहुंच रहे हैं। इको फ्रेंडली मूर्तियां की विशेषता होती है कि वो पानी में आसानी से घुल जाती हैं और इसके पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है। इस गणेशोत्स मे इको फ्रेंडली मूर्तियां की काफी डिमांड है। आइए देखते हैं रायपुर में किस तरह की मूर्तियां बनाई गई हैं।