बलौदाबाजार जिले के ग्राम तेलासी में बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि पर 12 अक्टूबर को गुरुदर्शन मेले का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु जुटते हैं। कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया।
राज्यपाल रमेन डेका ने डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
छत्तीसगढ़ के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने नवरात्र के अवसर पर कोरबा शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों का दौरा किया और लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और डांडिया उत्सव में भी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर राज्य के औद्योगिक विकास और निर्यात क्षमता को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। बैठक में औद्योगिक कॉरिडोर, एयर कार्गो सुविधाओं और SEZ स्थापना पर चर्चा हुई।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने गरियाबंद जिले में आयोजित जिला स्तरीय आवास मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को चाबी सौंपी और नये आवास के 10 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए।