रायपुर के एक कारोबारी ने DSP कल्पना वर्मा पर प्यार में फंसाकर 2 करोड़ रु ठगने और होटल कब्जाने का आरोप लगाया है। कारोबारी ने झूठे केस में फंसाने की धमकी का भी दावा किया है। पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है, पर अभी FIR दर्ज नहीं हुई है।
रायपुर: रायपुर की डीएसपी कल्पना वर्मा पर एक कारोबारी ने दो करोड़ रुपये से ज़्यादा और महंगे तोहफे ठगने और उनके होटल पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है. दीपक टंडन नाम के इस कारोबारी ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए मीडिया के सामने तस्वीरें, वीडियो और दस्तावेज़ जारी किए हैं. दीपक ने डीएसपी कल्पना के खिलाफ पुलिस में शिकायत तो की है, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है. दीपक ने पैसों और तलाक पर चर्चा वाले व्हाट्सएप चैट भी मीडिया के साथ शेयर किए हैं.
क्या हैं आरोप?
दंतेवाड़ा में तैनात डीएसपी कल्पना 2021 में दीपक से मिली थीं. इसके बाद दोनों के बीच रिश्ता बना. दीपक का आरोप है कि डीएसपी ने उन्हें प्यार के जाल में फंसाया और लगातार पैसे और महंगे तोहफों की मांग करती रहीं. कारोबारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उन्होंने पैसों की मांग पूरी करने से मना किया, तो डीएसपी ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी.
व्हाट्सएप चैट्स
दोनों के बीच हुए व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. एक चैट में, डीएसपी पूछती हैं कि क्या दीपक दंतेवाड़ा आ रहे हैं, जिस पर कारोबारी 'आई लव यू' कहकर जल्द आने का जवाब देते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि डीएसपी कल्पना के पास दीपक की पत्नी बरखा टंडन के नाम की एक कार है. इसके अलावा, दीपक की तरफ से तोहफे में दी गई हीरे की अंगूठी की तस्वीर और उसका सर्टिफिकेट भी वायरल हो रहा है.
एक और चैट में कारोबारी कहते हैं, 'तुम मेरी हो... पैसा नहीं, प्रिय, मैं तुम्हें तकलीफ में नहीं देख सकता.' इसके जवाब में डीएसपी कहती हैं, 'तो अब मदद क्यों नहीं कर रहे हो? मैं दोगुना लौटा दूंगी, वादा करती हूं.' इस पर दीपक जवाब देते हैं, 'नहीं दोस्त, मैं तुमसे कभी नहीं लूंगा, सिर्फ तुम्हें दूंगा.' हालांकि, वायरल हो रही तस्वीरों और चैट्स की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
