छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसके चलते छह नक्सली मारे गए हैं। भारी मात्रा में हथियार बरामद।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को माओवादी विरोधी अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने वन क्षेत्र में शुरू हुआ था।

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। इनमें AK-47 और SLR राइफल शामिल हैं। विस्फोटक सामग्री भी मिली हैं। नक्सलियों द्वारा रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले समान भी मिले हैं।

गुप्त सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा बलों ने बताया है कि यह अभियान अभी भी जारी है। अबूझमाड़ को नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है। इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ हाल के समय का यह सबसे महत्वपूर्ण अभियान है।

सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शु्क्रवार दोपहर से शुरू हुए इस अभियान में रुक-रुक कर मुठभेड़ें होती रहीं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज ने कहा, "अब तक घटनास्थल से एके-47 राइफल और एसएलआर राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।"

सुकमा में 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

इससे पहले, सुकमा जिले में 1.18 करोड़ रुपए के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि इस समूह में 14 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। इनकी पहचान कट्टर नक्सली के रूप में हुई है।

इससे पहले 6 जून को टॉप नक्सली भास्कर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसपर 45 लाख रुपए का इनाम था।