सार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टियों की खूबियां और विपक्ष की बुराइयां लोगों के सामने रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दिनों दिल्ली के राष्ट्री संयोजक अरविंद केजरीवाल कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पार्टी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके आधार कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल अमित शाह से मिलना चाहते हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने अमित शाह को चिट्ठी लिखकर उनसे थोड़ा वक्त मांगा है।
अमित शाह को लिखी चिट्ठी
जिस तरह से दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत खराब हो रही है उसे देखकर अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपनी बात में कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अंतगर्त आती है। दिल्ली को इस वक्त लोगों के बीच अपराध की राजधानी के तौर पर माना जा रहा है। 19 मेट्रों शहरों में से दिल्ली महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले में नंबर वन पोजीशन पर बना हुआ है।
अरविंद केजरीवाल ने इस बात का भी जिक्र किया कि ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोइबल और चैन स्नैचिंग से पूरी दिल्ली इस वक्त परेशान है। आज अपराधियों के होसले बुलंद हो रहे हैं। दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण औऱ चाकूबाजी जैसी घटनाएं अंजाम दी जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने लेटर में लिखा कि वो अमित शाह का ध्यान बढ़ते अपराध के मामलों की तरफ ले जाना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस बात का भी जिक्र किया कि ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोइबल और चैन स्नैचिंग से पूरी दिल्ली इस वक्त परेशान है। आज अपराधियों के होसले बुलंद हो रहे हैं। दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण औऱ चाकूबाजी जैसी घटनाएं अंजाम दी जा रही है।
ये भी पढ़ें-
7 दिन में तीसरी बार बम की धमकी, इस स्कूल में पहुंची पुलिस, सबकी हालत खराब
मेरठ में पुलिस एनकाउंटर: दिल्ली डबल मर्डर का वांटेड आरोपी सोनू मटका ढेर