सार
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। जब से चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान किया है तब से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल काफी ज्यादा अलर्ट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो कई सारे मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल ने एक बरा से फिर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी चुनाव जीतती है तो गार्ड रखने के लिए सरकार आरडब्ल्यूए को पैसे देगी।
बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को बीजेपी खासकर तो अमित शाह ने क्राइम कैपिटल बना दिया है। बीजेपी को दिल्लीवालों से कुछ भी लेना देना नहीं है, लेकिन हम दिल्लवासियों के लिए काम कर रहे हैं। आप ने ये निर्णय लिया है कि दिल्ली की कॉलोनियों और गली मोहल्ले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली वालों से नफरत करते हैं, इसीलिए 27 साल से सत्ता में नहीं आ पा रहे हैं। इससे हमें तकलीफ होती है। अगर हमारी सरकार बनती है तो सभी आरडब्ल्यूए को अपने इलाके में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार पैसे देगी। कुछ मापदंड बाद में इसको लेकर तैयार किए जाएंगे।
क्या पुलिस की जगह लेंगे सिक्योरिटी गार्ड?
सिक्योरिटी गार्डों का चयन मापदंड एरिया औऱ परिवारों की संख्या के आधार पर तय किया जाने वाला है। लोगों की सुरक्षा को तय करना सिक्योरिटी तैनात करने का असली मकसद है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि पुलिस वालों को सिक्योरिटी गार्ड बिल्कुल भी रिप्लेस नहीं कर सकते हैं। ऐसा नहीं ही अरविंद केजरीवाल ने पहली बार बीजेपी के खिलाफ और दिल्ली की सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठाया हो। इससे पहले वो भी वो ऐसा कर चुके हैं।