सार
Delhi Murder Case: दिल्ली के सुंदर नगरी में 22 वर्षीय कोमल की हत्या ने सनसनी मचा दी है। पुलिस ने इस मामले में आसिफ और जावेद को गिरफ्तार किया है।
Delhi Murder Case: दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में 22 साल की कोमल की हत्या कर दी गई। कोमल का शव 17 मार्च को नजफगढ़ नहर में मिला था। इसके बाद पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। परिवार का कहना है कि यह हत्या पूरी साजिश के तहत अंजाम दी गई है।
हरे रंग की रस्सी से बंधे थे हाथ
कोमल की दादी ने रोते हुए बताया कि उसे बहुत बेरहमी से मारा गया था और उसके शरीर पर चाकू से कई बार वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि उसकी पैंट कमर से नीचे थी और दोनों हाथ हरे रंग की रस्सी से बंधे हुए थे। लाश को देखन के बाद वह सिहर गई थीं। उनका कहना है कि ये घटना अचानक नहीं हुई बल्कि हत्या सोच-समझकर पूरी तैयारी से की गई थी।
12 मार्च को घर से लापता हुई थी कोमल
पुलिस के अनुसार 12 मार्च को कोमल घर से लापता हो गई थी। इसके बाद परिवार ने सीमापुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पांच दिन बाद यानी 17 मार्च को कोमल का शव नजफगढ़ नहर में तैरता हुआ मिला। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि टैक्सी ड्राइवर आसिफ और उसके दोस्त जावेद ने मिलकर कोमल की हत्या की। पुलिस के मुताबिक, आसिफ ने कोमल को अपनी गाड़ी में बैठाया और फिर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: क्या शैतान की पूजा करता था साहिल शुक्ला? Crime Patrol से भी खौफनाक Meerut का Saurabh Murder Case
मामले की गंभीरता से जांच कर रही पुलिस
कोमल नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। इससे पहले वह आठ साल तक सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में सेवाएं दे चुकी थी। इस मामले में आसिफ और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या के पीछे की वजह क्या है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कोमल के परिवार का आरोप है कि जब वह लापता हुई थी, तब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अब उन्हें उम्मीद है कि पुलिस सच्चाई सामने लाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगी।