सार

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खेमे से निकलकर सीधा बीजेपी में शामिल होने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें दक्षिणी दिल्ली की सीट पर बतौर उम्मीदवार खड़ा किया जा सकता है।

नई दिल्ली। इस वक्त देश में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियां इस वक्त लोगों को लुभाने में लगी हुई है। इसी संदर्भ में एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खेमे से निकलकर सीधा बीजेपी में शामिल होने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें दक्षिणी दिल्ली की सीट पर बतौर उम्मीदवार खड़ा किया जा सकता है। इस बात का अंदाजा लोग एक पोस्टर के जरिए लगा रहे हैं।

बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने फिलहाल किसी भी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन फिर भी सामने आए पोस्टर के जरिए ऐसा कहा जा रहा है कि वो दक्षिणी दिल्ली के सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बॉक्सर ने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि मैदान बदला है, लेकिन हौसले वहीं हैं। आपका बेटा, आपका साथी, आपका विजेंद्र, जीतेंगे दिल्ली।

वायरल हुई तस्वीरों ने पहले ही दे दिया था हिंट

वहीं, नवबंर महीने में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़ के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। उस वक्त विजेंदर सिंह के भाई मनोज बेनीवाल ने कहा था कि इस तरह की खबर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी वो अच्छे से निभाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में विजेंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं, बीजेपी की तरफ से इसको लेकर कोई बड़ी अनाउंसमेंट देखने को नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें-

प्रयागराज महाकुंभ 2025: आपके लिए चलेंगी स्पेशल ट्रैन! जानिए पूरा शेड्यूल

जहांगीरपुरी: 21 साल के युवक पर चाकू से वार, बचाने आए दोस्त के पिता भी लुहलूहान