सार

दिल्ली सीएम आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुईं। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के 'बाप बदलने' वाले बयान पर आतिशी ने कहा, मेरे 80 वर्षीय पिता को राजनीति में न घसीटें।

CM Atishi broke down: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान और बाप बदलने जैसी अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने राजनीति गरमाने लगी है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी रो पड़ी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता 80 साल के हैं। शिक्षक रहे हैं और जीवनभर गरीब बच्चों को पढ़ाए हैं। मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि आप चुनाव के लिए घटिया हरकत न करें। एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर आप उतर आएंगे, मैंने सोचा भी नहीं था।

 

 

रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहती हूं कि मेरे पिता को घटिया राजनीति में न घसीटें। मेरे पिता इतने बीमार हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। इस देश की राजनीति को इस घटिया स्तर पर न गिराएं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि रमेश बिधूड़ी काम पर वोट मांगने की बजाय, घटिया बात कहकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। वे दक्षिण दिल्ली के दस साल सांसद रहे हैं, अपने काम क्यों नहीं गिना रहे हैं।

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी से पूछे सवाल?

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, कालकाजी के लोगों को बताएं कि उन्होंने दस साल क्या किया। उसका हिसाब उनको देना चाहिए। बिधूड़ी जी अपने काम पर वोट मांगे। मेरे पिताजी को गाली देकर वोट मांग रहे हैं। ये बेहद दुख की बात है कि रमेश बिधूड़ी, मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। 

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर क्या कमेंट किया?

कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में कहा कि अगर वह जीतते हैं तो कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। दरअसल, कालकाजी दक्षिण दिल्ली का हिस्सा है। रमेश बिधूड़ी इस क्षेत्र से ही दो बार सांसद रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के अपमानजनक बयान के बाद दिल्ली चुनाव में राजनैतिक पारा चढ़ता दिख रहा है। विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए इसे बीजेपी की सोच करार दिया है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में तापमान का गिर रहा पारा तो राजनैतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा, जानें कैसे गरमायी सियासत