Delhi News: दिल्ली के लुटियंस इलाके में कांग्रेस सांसद के साथ लूट की घटना हुई है। यह वारदात तमिलनाडु हाउस के बाहर हुई, जहां कुछ बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
Delhi News: दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले लुटियंस इलाके में चेन स्नैचिंग की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कांग्रेस की महिला सांसद आर. सुधा से कुछ बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। यह वारदात तमिलनाडु हाउस के ठीक बाहर उस वक्त हुई, जब वह वहां मौजूद थीं।
चेन छीनकर फरार हुए लुटेरे
लुटेरे मौका पाकर चेन छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।
यह भी पढ़ें: UP School Holiday Today: भारी बारिश से 1 से 12 तक स्कूलों में छुट्टी, आधे रास्ते से वापस लौटाए गए बच्चे
सबसे हाई-सिक्योरिटी जोन में हुई ये घटना
इस हाई-प्रोफाइल वारदात के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह वारदात हुई, वह दिल्ली का सबसे हाई-सिक्योरिटी जोन माना जाता है। दिल्ली के वीआईपी इलाके में इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।
