सार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल काफी जोरशोर से तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के लाखों किराएदारों को भी बिजली और पानी मुफ्त में मिलेगा। अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार यदि बनती है तो हम ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि किराएदारों को भी फ्री में बिजली और पानी की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली में ज्यादातर किराए पर पुर्वांचल के लोग रहते हैं। एक एक मकान में 100/100 किराएदार बहुत गरीबी में रहते उनको इन चीजों का फायदा मिलना चाहिए। मैं दिल्ली में जगह-जगह घूम रहा हूं लोग कर रहे हैं कि हमें आपके मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, हॉस्पिटल सभी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन मुफ्त बिजली और पानी का नहीं। आम आदमी पार्टी पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी थी। पत्रकारों को फिल्म दिखानी थी। ये एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी। कोई वोट नहीं मांगा जा रहा था। फिर बीजेपी इतना क्यों डरी हुई है? मैंने तो नहीं देखी लेकिन बताया जा रहा है कि जिस तरीके से बीजेपी ने षड्यंत्र करके आम आदमी पार्टी नेताओं को जेल में डाला उससे पर्दा उठाती है। मुझे उम्मीद है कि इजाजत मिलेगी।
ये भी पढें-
दिल्ली चुनाव: PM मोदी, केजरीवाल समेत 12 नेताओं पर हमले का ख़तरा! पुलिस सतर्क
बीजेपी ने लागू किया ये घोषणा पत्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने शुक्रवार के दिन अपना संकल्प पत्र जारी किया था। उन्होंने ये भी कहा कि जो आम आदमी पार्टी की योजनाएं इस वक्त दिल्ली में लागू है वो भी बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी आगे वैसे ही जारी रहेगी। महिलाओं को 2,500 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने फिलहाल घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।
ये भी पढें-
दिल्ली चुनाव को लेकर महादेव सट्टा बजार ने की भविष्यवाणी, जानें किसकी बनेगी सरकार