सार
दिल्ली विधानसाभ का लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने विरोध जताया तो लोग गुस्सा हो उठे।
नई दिल्ली। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लेकर बीजेपी की तरफ से आज संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। इसके अंदर बुजुर्ग से लेकर महिलाओं तक को कई सारी चीजों की सुविधा देने की बात कही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र की घोषणा करते हुए दिखाई दिए। अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को बीजेपी का संकल्प पत्र बताया है।
बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होते हुए अरविंद केजरीवाल ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कई सारे बाते एक्स पर लिखी। अपने पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। बीजेपी का कहना है - “केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।” केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यो दे?
ये भी पढ़ें-
AAP-BJP-कांग्रेस ने लगाई वादों की बौछार: जानिए दिल्ली में कौन निकला आगे?
केजरीवाल की बात से भड़के लोग
कुछ लोग जहां केजरीवाल की बात से सहमत होते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो कुछ विरोध जताते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्स पर कमेंट्स की बाढ़ से देखने को मिल रही है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- नकल तो कर ली, लेकिन लागू करने के लिए जो अकाल लगती है, वह कहां से लाएगी बीजेपी? दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- फर्क है मियां..#भाजपा महिलाओं को ये सम्मान राशि कई अन्य राज्यों में अपने वायदे अनुसार दे रही है..जबकि पंजाब में दो साल से ज्यादा हो गए पर आम आदमी पार्टी की सरकार 1000/माह नहीं दे रही.. तुम पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों को साफ़ पानी तक तो दे नहीं पाए, बाकी क्या खाक दोगे..।
इसके अलावा तीसरे यूजर ने लिखा- ये कब कहा जेपी नड्डा जी ने कि हम केजरीवाल वाले सारे काम करेंगे? बीजेपी CM खुद का शीशमहल नही बनवायेगा बल्कि झुग्गी वालो को पक्का घर देगा!। शराब घोटाला नही करेगा बल्कि दिल्ली को नशा मुक्त करने का प्रयास करेगा ! कामचोर की तरह दुसरो पर आरोप नही लगाएगा बल्कि दिल्ली का चंहुमुखी विकास करेगा !
ये भी पढ़ें-
1954 महाकुंभ: खौफनाक मंजर, बिजली तार पर लटके थे लोग, बिना कपड़ों के पहुंचे थे घर