सार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। इससे पहले राजनीतिक स्तर पर काफी कुछ देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वक्त आप पार्टी के निशाने पर बीजेपी पार्टी बनी हुई है। अब एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पार्टी को घेरा है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वोस्ट लिस्ट से आप पार्टी के मतदाताओं के नाम कटवा रही है। यानी बीजेपी आप पार्टी के वाट काटने का काम कर रही है।
आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की तरफ से ये कहा गया है कि शाहदरा, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी के अलावा बाकी सीटों पर हजारों की संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग में आवेदन दाखिल किए हैं। अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा ने शाहदरा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। जब हमने 500 नामों संबंधी आवेदन की समीक्षा की तो पता चला कि 75 प्रतिशत लोग अब भी वहां रह रहे हैं लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं।'
क्या बीजेपी चल रही है आप के खिलाफ ये चाल
अरविंद केजरीवाल की तरफ से ये भी कहा गया है कि पिछले साल जो शाहदरा विधानसभा सीट पर पार्टी ने 5 हजार मतों से जीत हासिल की थी। अब उस क्षेत्र में करीब 11 मतदताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। इसमें ज्यादा मतदाता आप से जुड़े हुए हैं। आवेदनों में इस बात का जिक्र किया गया है कि 11,018 लोग या तो कहीं और चले गए हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है। जब हमने इस बारे में पता किया तो 500 में से 372 लोग अपनी जगह पर ही रह रहे हैं। वो कहीं पर नहीं गए हैं। इसका मतलब ये कि 75 प्रतिशत लिस्ट में गड़बड़ी है। हमें बाद में पता चला कि ये वोटर आप पार्टी के हैं। 1 लाख 86 हजार के करीब वोट हैं, जिनमें से बीजेपी ने 11 हजार वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे दी है।
ये भी पढ़ें-
101 किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार, तैयारियों के साथ पुलिस अलर्ट
106 रक्तदान... 70 हजार शवों का अंतिम संस्कार... ऐसे हैं AAP के जितेंद्र शंटी