Delhi Crime: प्रीत विहार में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया यूपी पुलिस कांस्टेबल मोहसिन। जुए की लत में मास्टर चाबी से बाइकें उड़ाकर सोशल मीडिया पर बेचता, इंजन-चेसिस नंबर बदलकर पुलिस को चकमा देता। पढ़ें दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा…
Delhi Bike Theft Case UP Police Constable Arrested: क्या आपने कभी सोचा है कि कानून की रक्षा करने वाला ही कानून तोड़ दे? दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे मामले का खुलासा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया। यूपी पुलिस का 27 वर्षीय कांस्टेबल मोहसिन, जुए की लत में इस कदर डूब गया कि मास्टर चाबी से दिल्ली की सड़कों पर खड़ी बाइकें उड़ाने लगा और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बेचने लगा।
कैसे खुला दिल्ली के प्रीत विहार में बाइक चोरी का राज?
प्रीत विहार इलाके में दिल्ली पुलिस की गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक बाइक चोरी की फिराक में है। एन्क्लेव मार्केट के पास से पकड़े गए इस शख्स की पहचान मेरठ निवासी मोहसिन के रूप में हुई, जो यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। तलाशी में उसके पास से दो मास्टर चाबियां बरामद हुईं।
क्यों अपनाया कानून के रक्षक ने अपराध का रास्ता?
पुलिस पूछताछ में मोहसिन ने कबूल किया कि वह जुए का आदी है और कर्ज चुकाने के लिए बाइक चोरी करने लगा। वह मेरठ से दिल्ली आकर दिनदहाड़े बाइक चोरी करता, फिर उन्हें इंजन और चेसिस नंबर बदलकर यूपी में बेच देता।
यह भी पढ़ें… ट्यूशन से तस्करी तक! शादी के लिए 2 बार बेची गई, CBI को राजस्थान में मिली बंगाल की लड़की
पहले भी कई वारदातों में शामिल था कांस्टेबल मोहसिन
जांच में सामने आया कि मोहसिन पहले भी प्रीत विहार से बाइक चोरी कर चुका है। 30 मई को दर्ज एक केस में चोरी हुई मोटरसाइकिल उसी ने चुराई थी। सीसीटीवी फुटेज ने उसकी मौजूदगी की पुष्टि की।
सोशल मीडिया बना बाइक बेचने का जरिया
पुलिस ने बताया कि मोहसिन चोरी की गई बाइकें अपने निजी नेटवर्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचता था। मेरठ निवासी विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने मोहसिन से डेढ़ महीने पहले एक बाइक खरीदी थी, जो चोरी की निकली।
मास्टर चाबी और इंजन-चेसिस में फेरबदल: पुलिस से बचने की तरकीब
मोहसिन चोरी की बाइक को पहचान से बचाने के लिए इंजन और चेसिस नंबर बदल देता था। मास्टर चाबियों से किसी भी बाइक का ताला चंद सेकंड में खोल देता, जिससे पुलिस के लिए उसका पता लगाना मुश्किल हो जाता।
दिल्ली पुलिस का सख्त संदेश
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने कहा कि यह मामला दर्शाता है कि कानून तोड़ने वाला कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…Independence Day 2025: इस बार 15 अगस्त पर 5 बड़े सरप्राइज, जानें क्या होगा खास
