Human Trafficking: पश्चिम बंगाल से लापता एक नाबालिग लड़की की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं। ट्यूशन के बहाने घर से निकली और फिर 2 बार शादी के लिए बेची गई। CBI ने राजस्थान के पाली से उसे बरामद किया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

CBI Rescue Operation Rajasthan: पश्चिम बंगाल के बर्धमान से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को CBI ने राजस्थान के पाली जिले से बरामद किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि उसे अवैध शादी के लिए दो बार बेचा गया था। मामला किसी बड़े मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़ा होने का शक है।

अगस्त 2023 में लापता हुई थी नाबालिग

CBI के मुताबिक, 9 अगस्त 2023 को लड़की ट्यूशन के लिए घर से निकली और फिर कभी वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत के बाद पहले स्थानीय पुलिस, फिर पश्चिम बंगाल CID ने जांच की, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं मिला।

दो बार शादी के लिए बेची गई, फर्जी हलफनामे बने 

जांच में पता चला कि नाबालिग को शादी के लिए दो बार बेचा गया और बनाए गए हलफनामों में उसकी उम्र फर्जी तरीके से 18 वर्ष से ऊपर दिखाई गई। जबकि वह नाबालिग थी।

CBI की जांच में सामने आया राजस्थान कनेक्शन 

कलकत्ता हाईकोर्ट ने लड़की की मां की याचिका पर यह मामला CBI को सौंपा। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सूत्रों की जानकारी से पता चला कि लड़की को पाली, राजस्थान ले जाया गया था।

पाली से बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

CBI टीम ने पाली में छापा मारकर लड़की को एक आरोपी के घर से मुक्त कराया और भरत कुमार, जगदीश कुमार, मीना दपुबेन, रता राम और दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया।

मानव तस्करी नेटवर्क पर शक 

CBI को संदेह है कि यह पूरा मामला एक बड़े मानव तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो नाबालिग लड़कियों को अवैध शादी और जबरन विवाह के लिए बेचता है। अब सीबीआई इस नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। सीबीआई अफसरों ने इसके लिए जाल बिछाना भी शुरू कर दिया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिली अहम जानकारियों के आधार पर आगे की रूपरेखा तैयार कर रही है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े 

संसद में सरकार द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने बताया कि, 2018 से 2022 के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं-2018 में 3,78,236 से बढ़कर 2022 में 4,45,256 मामले दर्ज हुए।