दिल्ली में लाल किले के पास आंतकी हमले के बाद पुलिस को पास आज कॉल आया कि सर ''सर महिपालपुर इलाके में हो गया है धमाका…आप जल्दी आ आइए..आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके की दहशत अभी भी लोगों में है। इसी बीच खबर आज सुबह-सुबह खबर सामने आई कि दिल्ली के महिपालपुर इलाके मे होटल रेडिसन के पास एक और ब्लास्ट हो गया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची। लेकिन मामला कुछ और ही निकला...
''सर महिपालपुर इलाके में हो गया है धमाका…
दरअसल, दिल्ली पुलिस को एक शख्स ने कॉल कर कहा था कि महिपालपुर में बम धमाका हो गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस शख्स से संपर्क किया जिसने फोन किया था। युवक ने बताया कि वह गुरुग्राम की तरफ जा रहा था, इसी दौरान उसे एक तेज आवाज सुनाई दी। पुलिस ने बताई लोकेशन के एरिया में जांच की तो ऐसा कुछ नहीं निकला।
धौला कुआं तरफ डीटीसी बस का पिछला टायर फट
दिल्ली के महिपालपुर थाने इलाके के डीसीपी ने इस बारे में बताया-अभी तक पुलिस जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है। आसपास के इलाके में ऐसा कुछ संदिग्ध भी नहीं मिला, जिससे पता लगे की धमाका हुआ है। फिलहाल पुलिस इसका पता लगा रही है कि आखिर आवाज कहां से आई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं की ओर जा रही डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज आई होगी। फिलहाल घबराने की ऐसी कोई बात नहीं है।
दिल्ली में चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस-फोर्स
बता दें कि लाल किले के धमाके बाद पूरी दिल्ली ही नहीं, राजधानी को जोड़ने वाली दूसरे राज्यों की सीमा पर भी हाई अलर्ट है। सभी सीमाओं पर चौंकसी बढ़ा दी गई है। दिल्ली के सभी भीड़ वाले इलाकों पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती है। साथ ही इंडिया गेट, लाल किला, लोटस टेंपल, संसद भवन और अक्षरधाम मंदिर पर सीआरपीएफ के अलावा आरएएफ के जवान मुस्तैद हैं।
