Delhi Red Fort Blast : दिल्ली धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है। लाल किले के पास एक ब्लास्ट हुआ और लोगों के चिथड़े उड़ सड़क पर बिखर गए। इस हादसे में किसी का बेटा तो किसी के माता-पिता की जान चली गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Delhi Blast Latest Update News : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए दिल दहला देने वाला ब्लस्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पत्थर दिल आतंकियों ने एक धमका किया और दर्जनभर लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्होंने रोंगटे खड़े कर दिए, दूर दूर तक मृतकों के लाश के टुकड़े बिखरे पड़े थे। इसी बीच दिल्ली धमाके की सबसे दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जहां एक महिला बिलखते हुए शवों के बीच अपने पति को ढूंढ़ते दिखी।
दिल्ली हादसे बाद जेपी अस्पताल में रोते-बिखते रहे लोग
दरअसल, दिल्ली में धमाके के बाद घायलों को मृतकों की बॉडी को जयप्रकाश अस्पताल लाया गया। इस दौरान अस्पताल के बाहर से लेकर इमरजेंसी वॉर्ड के तक अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। इसी बीच कोई अपने पति तो कोई अपने बेटा-बेटी को तलाशते रहे। कई लोगों को तो यह भी पता नहीं था कि उनके अपने जिंदा हैं या इस हदासे में जख्मी हैं। अस्पताल के बाहर और भीतर का नाजारा दिल दहला देने वाला था, यहां पहुंचे लोगों की आंखों में आंसू थे, वह अपनों को देखने के लिए दर-दर भटक रहे थे, साथ ही दुआ कर रहे थे कि उनके परिवार के लोग सही सलामत हो।
एक बार मुझे मेरे पति का चेहरा तो दिखा दो
महिला को जैसे ही पता चला कि उसके पति की दिल्ली धमाके में मौत हो गई है तो वह रोते-बिलखते हुए लाल किले के पास पहुंची। लेकिन जब उसे पता चला कि सभी शवों को मोर्चरी भेज दिया है, तो महा मोर्चरी भी पहुंच गई। यहां वह लाशों के बीच अपने पति को खोजती रही। बार बार मौके पर मौजूद लोगों से कहती रही, एक बार मुझे मेरे पति का चेहरा तो दिखा दो।
किसी की खोफड़ी तो किसी के फेंफड़े आ गए बाहर
बता दें कि दिल्ली धमाके के दौरान जो तस्वीरें सामने आईं वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं। इसी बीच ब्लास्ट की चपेट में आए एक व्यक्ति शव के कई अंग ब्लास्ट के कारण शरीर से अलग हो गए। उसकी लाश के टुकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सब्जी-भाजी के टुकड़े पड़े हों। एक युवक की मौत तो इतनी भयानक थी कि धमाका होते ही उसके फेफड़े बाहर आ गए थे।
