Delhi Schools Bomb Threat 2025 Mystery: क्या राजधानी के बच्चों पर मंडरा रहा है खतरा? दिल्ली के 10 स्कूलों और कॉलेज को मिली बम धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड अलर्ट पर, खाली कराए गए परिसर, अब तक नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान, लेकिन सवालों का तूफ़ान बरकरार...

Delhi school bomb threat 2025: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों बम धमकियों की चपेट में है। बीते तीन दिनों में कम से कम 10 स्कूलों और एक कॉलेज को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें दावा किया गया है कि उनके परिसरों में बम रखा गया है। इस खबर ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच भय का माहौल बना दिया है।

राजधानी दिल्ली के कौन से स्कूल आए निशाने पर?

इन धमकियों के बाद जिन स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया, उनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (हौज़ खास), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) और सरदार पटेल विद्यालय (लोधी एस्टेट) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। स्कूलों में पहुंचते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की तलाशी ली। सरदार पटेल विद्यालय ने एक ईमेल के माध्यम से अभिभावकों को सूचित किया कि 16 जुलाई को स्कूल बंद रहेगा, क्योंकि पुलिस की सलाह के अनुसार बम निरोधक दल जांच कर रहा है।

Scroll to load tweet…

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर 

हर धमकी के बाद दिल्ली पुलिस, स्पेशल स्टाफ, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अब तक की गई गहन तलाशी में किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस का मानना है कि ये ईमेल केवल अफवाह फैलाने और माहौल को खराब करने के उद्देश्य से भेजे जा रहे हैं, लेकिन किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा।

अब तो दिल्ली के कालेज भी बने टारगेट 

केवल स्कूल ही नहीं, बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी बम की धमकी दी गई। एक ईमेल में कहा गया कि कॉलेज की लाइब्रेरी में बम रखा गया है। इसके बाद वहां भी तलाशी अभियान चलाया गया और कॉलेज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

Scroll to load tweet…

अब तक की जांच में क्या पता चला? 

दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि चाणक्यपुरी के एक स्कूल को भेजे गए ईमेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी संदेश थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि मामला राजनीतिक विरोध या असामाजिक तत्वों की साज़िश से भी जुड़ा हो सकता है।

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार और प्रशासन की अपील 

सुरक्षा एजेंसियों ने सभी स्कूलों को सतर्क रहने को कहा है और अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सभी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।