Delhi Winter Office Hours: दिल्ली में ऑफिस जाने वालों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सर्दियों में ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किया है। जानिए नए शेड्यूल और इसका प्रभाव ट्रैफिक और एयर क्वॉलिटी पर क्या पड़ेगा..
Delhi Winter Office Timing: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑफिस टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने स्टेट गवर्नमेंट और नगर निगम दफ्तरों के समय में बदलाव किया है। नया टाइमटेबल 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक के लिए है। इस कदम का मकसद सड़कों पर ट्रैफिक दबाव को कम करना और पॉल्यूशन को कंट्रोल करना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार लगातार और गंभीर प्रयास कर रही है ताकि प्रदूषण की समस्या से समय रहते निपटा जा सके।
दिल्ली में ऑफिस टाइम क्यों बदला गया?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार समस्या होने के बाद सॉल्यूशन निकालने में भरोसा नहीं करती, बल्कि पहले से ही सक्रिय कदम उठाती है। हाल ही में पर्यावरण विभाग के सीनियर वैज्ञानिक अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली की बिगड़ती एयर क्वॉलिटी की समीक्षा की गई। सर्दियों में PM 2.5 और PM 10 जैसे प्रदूषक तत्वों का स्तर सामान्य से बहुत ऊपर चला जाता है, जिससे सेहत पर गंभीर खतरा बढ़ रहा है।
दिल्ली में सर्दियों में नई ऑफिस टाइमिंग
अभी की टाइमिंग
दिल्ली सरकार ऑफिस: 9:30AM-6:00PM
नगर निगम ऑफिस: 9:00AM-5:30 PM
नई टाइमिंग
दिल्ली सरकार ऑफिस: 10:00AM-6:30 PM
नगर निगम ऑफिस: 8:30AM-5:00 PM
ट्रैफिक बांटने से एयर क्वॉलिटी में सुधार
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी दफ्तरों के समय में अंतर बढ़ाने से सड़कों पर एक साथ गाड़ियां कम होंगी, जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। नई टाइमिंग का मकसद केवल ट्रैफिक को बांटना नहीं है, बल्कि दिल्लीवासियों के लिए बेहतर हवा उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस शेड्यूल को सख्ती से लागू किया जाए और ट्रैफिक और प्रदूषण स्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उनका मानना है कि यह कदम दिल्लीवासियों को सर्दियों में राहत और साफ हवा उपलब्ध कराएगा।
इसे भी पढ़ें- बीजिंग मॉडल से अब दिल्ली में कम होगा प्रदूषण, चीन ने दिया मदद का ऑफर
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में घुट रहा दम? ₹5000 में देखें टॉप Air Purifier
