दिल्ली के वसंत विहार में कमला पसंद पान मसाला मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डायरी में पति से विवाद और मानसिक तनाव का जिक्र मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली की शांत और पॉश कॉलोनी वसंत विहार को मंगलवार शाम एक ऐसी ख़बर ने दहला दिया, जिसने सिर्फ इलाके को नहीं बल्कि कारोबारी जगत को भी गहरे सदमे में डाल दिया। जिस घर से सालों तक अरबों के कारोबार की रणनीतियाँ बनीं, वहीं से अचानक एक ऐसी त्रासद घटना सामने आई, जिसने पूरे चौरसिया परिवार पर अंधेरा फैला दिया। देश के मशहूर पान मसाला और गुटखा ब्रांड ‘कमला पसंद’ व ‘राजश्री’ के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पंखे से लटका मिला दीप्ति चौरसिया का शव
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय दीप्ति का शव पंखे से लटका मिला। सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने उन्हें इस हालत में देखा और अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस टीम को घटनास्थल से एक डायरी भी मिली है, जिसमें दीप्ति ने अपने मानसिक तनाव, पति से बढ़ते विवाद और रिश्ते में उपजे अविश्वास का उल्लेख किया है। डायरी में यह भी लिखा है कि प्यार और भरोसा खत्म होने के बाद जीवन जीने का अर्थ नहीं बचता।
यह भी पढ़ें: कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की आत्महत्या: 2 घर और 2 शादियां…आखिर क्या है सच?
पति-पत्नी के रिश्तों में दरार
पुलिस के अनुसार, दीप्ति और हरप्रीत लंबे समय से आपसी मतभेदों के कारण अलग-अलग घरों में रहते थे। दीप्ति की शादी 2010 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। मामले को और जटिल बनाने वाली बात यह है कि हरप्रीत की दूसरी शादी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री से हुई होने की बात मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है।
दीप्ति के परिवार का आरोप है कि आत्महत्या के पीछे किसी न किसी प्रकार का दबाव या उकसावा हो सकता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर भेजी गई है।
कमला पसंद: एक छोटी दुकान से अरबों का साम्राज्य
कमला पसंद पान मसाला ब्रांड का इतिहास 1973 से शुरू होता है, जब कमलाकांत और कमल किशोर चौरसिया ने कानपुर के फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी गुमटी से कारोबार की शुरुआत की थी।1980 के दशक में पान मसाला और गुटखा के बड़े स्तर पर उत्पादन की शुरुआत हुई, और धीरे-धीरे यह ब्रांड पूरे देश में फैल गया।
आज यह कंपनी तंबाकू, गुटखा, इलायची, FMCG उत्पादों के साथ रियल एस्टेट और लोहा कारोबार में भी सक्रिय है। रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के 46,882 करोड़ रुपए के पान मसाला बाजार में कमला पसंद की हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
विवादों से भी रहा है कंपनी का पुराना नाता
कमला पसंद ब्रांड कई बार सुर्खियों में रहा है:
1. सरोगेट विज्ञापन विवाद (2021)
इलायची के नाम पर गुटखे से जुड़े विज्ञापन चलाए जाने पर आलोचना हुई और अमिताभ बच्चन ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया।
2. GST और कर चोरी की जांचें
कंपनी के कारखानों और डिस्ट्रीब्यूटरों पर कई बार GST विभाग और DGGI की छापेमारी हो चुकी है।
3. नकली गुटखा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई
देश के कई राज्यों में नकली कमला पसंद गुटखा बनाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जांच जारी, परिवार सदमे में
फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्य, डायरी और पारिवारिक बयान के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद चौरसिया परिवार शोक में है, और कारोबारी जगत में भी इस घटना की चर्चा तेजी से फैल गई है।
यह भी पढ़ें: संगीत, ढोल और डांस के बीच मौत ने दी दस्तक, एक गोली ने बुझा दी 22 साल की अक्सा की जिंदगी
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
