Delhi News: दिल्ली के एम्स मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले सुखबीर के रूप में हुई है। 

Delhi News: सोमवार सुबह दिल्ली के एम्स मेट्रो स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। गाजियाबाद के रहने वाले सुखबीर नाम के युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले दो सालों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और एम्स में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के बाद वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

एम्स से गाजियाबाद लौट रहा था शख्स

जानकारी के मुताबिक, सुखबीर अपने परिवार के साथ एम्स से गाजियाबाद लौट रहा था। सुबह करीब 9 बजे जैसे ही मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, वह अचानक ट्रैक पर कूद गया। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई की और शव को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द खुलेगी नाइट फूड मार्केट, पूरी रात मिलेगा लजीज खाने का मजा

कुछ समय के लिए प्रभावित हुई मेट्रो सेवा

इस घटना के चलते मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए प्रभावित हुई, लेकिन बाद में दोबारा सामान्य कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह मानसिक परेशानी को माना जा रहा है।