ट्रिपल मर्डर: इस शख्स ने उतारा था परिवार वालों को मौत की घाट, ऐसे उठा पर्दादिल्ली के सराय इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतकों के बेटे, जिसने पहले मासूमियत का चेहरा दिखाया था, अब मुख्य संदिग्ध बन गया है। पुलिस जांच में परिवार के शांत स्वभाव के बावजूद, बेटे की संलिप्तता के संकेत मिले हैं।