पीएम नरेंद्र मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम पूरे एक घंटे तक चला। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र सवाल पूछते रहें और पीएम मोदी सिलसिलेवार छात्रों के सवालों का जवाब देते रहें। कुछ चीजों को उदाहरण के जरिए समझाया और बच्चों को आने वाले एग्जाम की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने बच्चों से मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि,''...दादागिरी मत करना...।''
- Home
- States
- Delhi
- Pariksha Pe Charcha 2025: 'परीक्षा पे चर्चा' से बच्चों का जोश 'हाई', पीएम मोदी ने कहा-मां-बाप को बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए
Pariksha Pe Charcha 2025: 'परीक्षा पे चर्चा' से बच्चों का जोश 'हाई', पीएम मोदी ने कहा-मां-बाप को बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए

Pariksha Pe Charcha 2025 PM Modi Live News Updates in Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी ने "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम में कहा कि मां—बाप को बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए। यह कार्यक्रम सुंदर नर्सरी में आयोजित किया गया था। जिसमें पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव दूर करने के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को लीडरशिप के बारे में समझाते हुए कहा कि अपने दोस्तों को प्रेरित करें और ज़रूरत के समय हमेशा उनके साथ खड़े रहें। आपको बता दें कि "परीक्षा पे चर्चा" के लिए इस साल देश भर के संस्थानों से 36 विशेष छात्र चुने गए थे, जिन्हें पीएम मोदी से बातचीत का मौका मिला।
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम: एक घंटे तक चला
सुबह-सुबह धूप में बैठने की बनाएं हैबिट
पीएम मोदी ने छात्रों को सूर्य स्नान का महत्व समझाते हुए कहा कि हर किसी को सुबह सुबह धूप में जाकर बैठने की हैबिट डालनी चाहिए। उस दौरान यह कोशिश करनी चाहिए कि बॉडी के ज्यादा से ज्यादा हिस्से पर धूप पड़े।
टेक्नोलॉजी को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी ने बच्चों से कहा यदि छात्र 'रील' देख रहे हैं, उसी में समय जा रहा है, तो आपको इस बारे में सोचना चाहिए। उस समय का यूज आप किसी अन्य चीज के डीप में जाने के लिए कर सकते हैं तो टेक्नोलॉजी आपकी ताकत बन सकती है। टेक्नोलॉजी तूफान है। पीएम मोदी ने छात्रों को टेक्नोलॉजी का बुद्धिमानी से उपयोग करने और सीखने और विकास के लिए, इसकी पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
डिप्रेशन से बाहर कैसे निकलें?
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा परिवार ही यूनिवर्सिटी हुआ करता था। हम दादा, दादी या परिवार के किसी सदस्य से बाचतीत कर लेते थे। पर जब हमारी उम्र बढ़ती जाती है तो हम अपनी बातें शेयर करना बंद करते चले जाते हैं। सारी बात हम अपने मन में ही रख लेते हैं। यही धीरे—धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेता है। आपने अपने मन की दुविधाओं को किसी से कहना चाहिए। इससे आपके अंदर का प्रेशर बाहर निकलता रहता है। जैसे—प्रेशर कुकर की सीटी समय—समय पर बजती रहती है और कुकर का प्रेशर बाहर निकलता रहता है।
मां-बाप को बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कहा कि बच्चों को खुला आसमान चाहिए। उन्हें अपनी पसंद की चीजें भी चाहिए। यदि वह अपने पसंद की चीजें ठीक से करते हैं तो पढ़ाई भी अच्छे से करेंगे। मां—बाप बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए। जीवन में सब कुछ एग्जाम है, इस तरह से नहीं जीना चाहिए।
समय और टाइम मैनेजमेंट का महत्व समझाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने समय का सही यूज करने पर जोर देते हुए स्टूडेंट्स से कहा कि एक लिस्ट बनाकर अगले दिन के काम लिखें और फिर अगले दिन देखें कि उस लिस्ट में से क्या काम नहीं कर सकें। हमें अपने फेवरिट सब्जेक्ट पर समय देना चाहिए। पर बाकि विषयों से भी डरना नहीं चाहिए। यह ध्यान देना चाहिए कि हम अपने 24 घंटों को प्रोडक्टिव कैसे बनाएं।
एग्जाम में फेलियर की चिंता से कैसे बचें?
पीएम मोदी ने कहा कि जो बच्चे फेल होते हैं, वह फिर ट्रॉय करते हैं। आपको तय करना है कि जीवन में सफल होना है या...आपको मालूम है कि खेल में प्लेयर दिन भर का फुटेज देखते हैं और सोचते हैं कि हमें क्या सुधार करना है? आप भी अपनी विफलताओं को टीचर बना सकते हैं क्या? परमात्मा ने हर व्यक्ति को कुछ एक्सट्रा आर्डिनरी एबिलिटी दे रखी है, जो उसका संबल बन जाते हैं।
छात्रों को मेडिटेशन और ब्रीथिंग के गुर सिखाए
पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मेडिटेशन और ब्रीथिंग के गुर सिखाए। उन्होंने बच्चों से कहा कि पास में जो फाउंटेन चल रहा है। उसको आब्जर्व करो। कौन सी आवाज कहां से आ रही है। आपने ऐसा किया तो आपका ध्यान एक्टिव हो गया। तनाव दूर करने के लिए प्राणायाम करना चाहिए। छात्रों को इससे जुड़े टिप्स भी दिए।
पीएम मोदी ने बताया—कैसे तनाव दूर करें?
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में ये घुस गया कि अगर हमारे स्कूल में या 10वीं-12वीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी और इसलिए पूरा घर स्ट्रेस में रहता है, इस तरह के तनाव को मन में ना लें। हमेशा तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है। ऐसा करके हम तनाव को खुद से निकाल सकते हैं।
लीडर बनने के लिए टीम वर्क जरूरी
लीडर बनने के लिए टीम वर्क सीखना बहुत जरूरी। अगर किसी को काम दिया तो उसको क्या कठिनाई थी? ये भी देखना होता है, लोगों पर अपनी बात थोपना सही नहीं। आपके बिहैवियर के कारण लोग आपको स्वीकारते हैं। आप पर विश्वास करते हैं और आपकी लीडरशिप को मानते हैं।
पीएम मोदी ने छात्रों से सुंदर नर्सरी में की ‘परीक्षा पे चर्चा’
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में स्टूडेंट्स से 'परीक्षा पे चर्चा' की। ये वीडियो कुछ दिन पहले रिकार्ड किया गया था। जिसमें देश के सभी राज्यों से एक—एक स्टूडेंट को शामिल किया गया है।
पीएम मोदी ने सब्जियों के महत्व पर की बातचीत
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में स्टूडेंट्स के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान बाजरा और सब्जियों के महत्व पर भी चर्चा की।
स्ट्रेस फ्री एग्जाम पर बातचीत
पीएम मोदी स्टूडेंट्स के साथ स्ट्रेस फ्री एग्जाम पर बातचीत की।
पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को सेहत का ध्यान रखने के दिए टिप्स
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को हेल्थ का ख्याल रखने के टिप्स दिए।
कहां देखें 'परीक्षा पे चर्चा 2025'?
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने स्कूलों में भी इस प्रोग्राम को लाइव देख सकते हैं। कार्यक्रम के ताजा अपडेट https://hindi.asianetnews.com/ पर भी देख सकते हैं।
36 स्टूडेंट्स को मिलेगा पीएम मोदी से बातचीत का मौका
"परीक्षा पे चर्चा" के लिए देश भर के एजूकेशनल इंस्टीट्यूट से 36 स्पेशल स्टूडेंट्स चुने गए हैं, जिन्हें पीएम मोदी से सीधे संवाद का मौका मिलेगा।
आज 'परीक्षा पे चर्चा' में शामिल होंगी ये हस्तियां
आज 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में देश की जानी—मानी हस्तियां शामिल होंगी। उनमें सद्गुरु, एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखरा, सुहास यतिराज, दीपिका पादुकोण, शोनाली सबरवाल, रुजुता दिवेकर, रेवंत हिमात्सिंगका, गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी), राधिका गुप्ता, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर शामिल हैं।
5 करोड़ से अधिक प्रतिभागी हो सकते हैं शामिल
"परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम में 5 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
LIVE UPDATE: पीएम मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’
पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 10 फरवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के 8वें संस्करण में छात्रों से संवाद करेंगे। यह प्रोग्राम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है।