दिल्ली मेट्रो में एक पैसेंजर के हाथ कोई मोबाइल, लैपटॉप या कोई कीमती चीज नहीं, बल्कि कंडोम को एक बड़ा पैकेट हाथ लगा है। इस खबर पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
Nirodh Condom Found in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में आप रोज़ाना खोए हुए फोन, लैपटॉप या सोते हुए लोगों को देखते हैं, लेकिन निरोध कंडोम का एक बड़ा डिब्बा देखना? वाकई में हैरान करने वाली बात है। लेकिन ये दुर्लभ वाकया दिल्ली मेट्रो में डेली सफर करने वाले एक यात्री के साथ तब हुआ, जब स्टेशन के गेट के पीछे निरोध कंडोम का एक बड़ा डिब्बा मिला। रेडिट पर शेयर की गई इस पोस्ट में उस डिब्बे के साथ कंडोम के कई पैकेट भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर के मुताबिक, निरोध के केवल तीन पैकेट ही खुले थे।
लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो द्वारा जन स्वास्थ्य अभियानों के तहत कंडोम बांटने की पिछली पहल को याद किया, जबकि कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि यात्रियों ने बॉक्स देखकर क्या सोचा होगा? एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, “मैंने सुना था कि ये बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ऐसे कई सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध हैं, जहां अक्सर लोग आते-जाते हैं।”
लोगों को लगा डिब्बे में पॉप-पॉप पटाखे
एक मेडिकल स्टूडेंट ने लिखा, मैंने गर्भनिरोधकों की कक्षा में ही इनके बारे में जाना है। मुझे लगता है कि यह देश के स्वास्थ्य विभाग की एक बेहतरीन पहल है। एक अन्य यूजर ने लिखा- "पहले तो मुझे लगा कि ये पॉप-पॉप पटाखे हैं, लेकिन कमेंट्स पढ़ने के बाद मुझे कंडोम के बारे में पता चला।" एक यूजर ने सवालिया लहजे में पूछा- क्या लोग वाकई अब भी इनका इस्तेमाल करते हैं? एक और शख्स ने मजाकिया लहजे में कहा- दुख की बात है, किसी ने बर्थडे पार्टी के लिए गुब्बारे खो दिए हैं।
..तो दोगुनी होती हमारे देश की आबादी
एक और यूजर ने मजे लेते हुए कहा, अगर ये न होते तो हमारे देश की जनसंख्या दोगुनी होती। इतना ही नहीं, एक शख्स ने पूछा- किस मेट्रो स्टेशन पर मिले ये निरोध? वहीं, एक शख्स ने लिखा- झूठी खबरें मत फैलाओ, ये बिल्कुल अच्छे और बेसिक कंडोम हैं जो मुफ़्त में और सरकारी केंद्रों में ₹1-₹2 में मिलते हैं। और हां, लगभग हर बार कंडोम का फटना प्रोडक्ट की खराबी से नहीं, बल्कि यूजर की गलती से होता है।
कब लॉन्च हुए थे निरोध कंडोम?
निरोध कंडोम 1960 के दशक में गर्भनिरोधक और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीस (STI) से सुरक्षा के लिए एक भरोसेमंद साधन के रूप में लॉन्च किए गए थे। ये सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं। एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए, इन्हें एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र (ICTC) और एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क बांटे जाते हैं।
