सार
पुनीत खुराना और उनकी पत्नी मणिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मणिका अपने पति पुनीत को धमकी देती हुई दिखाई दे रही है।
नई दिल्ली। आजकल शादी कई लोगों के लिए मजाक बनकर रह गई है। बेंगलुरु के अतुल सुभाष के बाद दिल्ली के पुनीत खुराना केस ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। अपनी पत्नी मणिका के अत्याचारों से तंग आकर पुनीत खुराना ने आत्महत्या कर ली थी। इस केस से जुड़े कई सारे खुलासे इस वक्त होते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब एक वीडियो इस वक्त धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें पुनीत खुराना और उनकीॉ पत्नी मणिका जबरदस्त लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मणिका जमकर गालियां पुनीत को बातचीत के दौरान देती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, पुनीत काफी आराम से उससे बात कर रहा है।
वीडियो के अंदर पुनीत खुराना और मणिका दोनों आमने-सामने लेकिन दूर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। मणिका वीडियो की शुरुआत में कह रही है कि इज्जत दे रही हूं बता दे क्या करूं मैं। इस पर पुनीत कहता है कि पैर छू मेरे। तो मणिका भड़कते हुए कहती है कि बकवास मत कर सीधा जवाब दे मुझे। 10 मिनट बाद बोलियो। अभी मत बोल। पुनीत कहते हैं मेरी जिंदगी मैं जो मर्जी करूं। मणिका भड़कर बोलती है कि तेरी वजह से मेरी जिंदगी खराब हुई है। फिर मणिका गाली देने लगती है। साथ ही कहती है कि मेरे पास सभी के फोन नंबर और घर के पत्ते हैं मैं वहां जाकर ढिंढोरा पीटूंगी। आप भी यहां देखिए पुनीत खुराना का वायरल होता हुआ वीडियो।
अतुल सुभाष जैसे केस?
दिसंबर के महीने में बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया था। 1 घंटे 2 मिनट का वीडियो शेयर किया था। जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके अलावा अतुल ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी जारी किया था, जिसमें उनसे पत्नी निकित सिंघानिया और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 9 दिसंबर को आत्महत्या के बाद, पुलिस ने 13 दिसंबर को निकिता को गुरुग्राम से और उनकी मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें-
बुजुर्ग के आगे यमराज ने भी मानी हार, अंतिम संस्कार से पहले हुआ पुनर्जन्म
सनकी छात्र ने विवाद के चलते छात्र को घोंपा चाकू, लड़ाई ने लिया खतरनाक रूप