सार

जनवरी में आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं या फिर घर पर बैठकर ठंड का मजा ले सकते हैं।

 

इस बार नए साल की शुरुआत छुट्टियों से हो रही है। इस ठंड में लोग को लंबी छुट्टी का इंतजार बेसब्री से करते हैं ताकि वह घर पर बैठकर इसका लुत्फ उठा सकें या फिर कहीं घूमने का प्लान बना सकें। इस महीने अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप अभी से पैकिंग शुरू कर दीजिए क्योंकि इस बार आपको चार दिन की लंबी छुट्टी मिलने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि ये छुट्टियां आपको कब और कैसे मिलेगी।

जनवरी में मिलेगी इतनी छुट्टियां

जनवरी के दूसरे हफ्ते में 11 जनवरी को दूसरा शनिवार है। दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा कई ऑफिस में भी शनिवार को छुट्टी रहती है। 12 जनवरी को रविवार है। इस दिन सारे स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय में अवकाश रहता है। 13 जनवरी को लोहड़ी है। लोहड़ी एक प्रमुख पंजाबी त्योहार है, जो मुख्य रूप से उत्तर भारत, खासकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में मनाया जाता है। इस दिन कई जगहों पर छुट्टी नहीं होती है, तो ऐसे में आप अपने ऑफिस से एक दिन की छुट्टी प्लान कर सकते हैं।वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति से चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है।

बाहर घूमने का बना सकते हैं प्लान

इस वीकेंड में आप दोस्तों और परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं या फिर घर पर बैठ कर ठंड का मजा ले सकते हैं। अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप पहाड़ी इलाकों, हिल स्टेशन या किसी शांत जगह की यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कहानी उस रात की, जब हिना खान को पता चली थी Breast Cancer की बात