सार

गुरुग्राम की एक निजी कंपनी की लेडी डायरेक्टर से चार लोगों ने कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इसमें कहा कि वे सेलिब्रिटी क्रिकेट मैचों के आयोजन में मदद करते हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करके लाभ कमाने का झांसा दिया था।

गुरुग्राम(Gurugram). गुरुग्राम की एक निजी कंपनी की लेडी डायरेक्टर से चार लोगों ने कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इसमें कहा कि वे सेलिब्रिटी क्रिकेट मैचों के आयोजन में मदद करते हैं। उन्होंने डायरेक्टर को झूठा भरोसा दिलाया कि वो उनके प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करके लाभ कमा सकती है।

पढ़िए कैसे दिया झांसा, पढ़िए 10 पॉइंट्स

1. गुरुवार(16 फरवरी) को पुलिस ने बताया उन्नति प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर बबिता यादव की शिकायत के आधार पर सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में एक कपल इंदु और राजीव सहित चार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

2. कंपनी का ऑफिस गुरुग्राम के सेक्टर 50 में स्पेस ITech पार्क में स्थित है। बबिता यादव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कपल और उनके दो दोस्तों-प्रवीण सेठी और पवन जांगड़ा ने 2018 में बॉलीवुड सितारों से जुड़े क्रिकेट खेलों के आयोजन के नाम पर उनसे 1.5 करोड़ रुपये लिए, लेकिन मैच कभी नहीं हुआ और वे अब उनके पैसे भी नहीं लौटा रहे हैं।

3. बबिता यादव ने शिकायत में कहा-"मार्च 2018 की बात है, जब मेरे परिचित इंदु और राजीव कार्यालय में आए और कहा कि जयपुर के रहने वाले उनके दोस्त प्रवीण सेठी और पवन जांगड़ा सेलिब्रिटी मैच आयोजित करते हैं। मैं भी उनके साथ जुड़ सकती हूं और पैसा लगाकर लाभ कमा सकती हूं।"

4.शिकायत में कहा,"कपल का यह भी दावा है कि वे बोनी कपूर, सलमान खान और बॉलीवुड की अन्य प्रसिद्ध हस्तियों से मिलते हैं, वे भी मैच खेलते हैं।"

5.शिकायत में कहा गया कि एक महीने बाद चारों जयपुर के एक होटल में उनसे मिले और कहा कि मैच दिल्ली में होगा।

6. शिकायत में कहा गया-"12 अक्टूबर 2018 को चारों आरोपी मेरे कार्यालय में एक मीटिंग के लिए आए। प्रवीण और पवन ने कहा कि वे सिग्नेचर क्रिकेट लीग के मालिक हैं और बीसीसीआई में हाई पोजिशन पर हैं। फिर 31 दिसंबर,2018 तक 1.5 करोड़ रुपये का निवेश करने को कहा है। फिर एक रिटिन एग्रीमेंट किया। इसके बाद मेरे खाते से 85 लाख रुपए, जबकि बलबीर की पत्नी रेखा के खाते से 15 लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए गए।"

7. शिकायत में दावा किया है कि जयपुर होटल मीटिंग के दौरान बलबीर भी मौजूद था। महिला ने शिकायत में कहा-"बाद में, वे कार्यालय आए और 50 लाख रुपए और ले लिए। तीन महीने के इंतजार के बाद जब मैच नहीं हुआ, तो मैंने उनसे पूछा और उन्होंने बार-बार अगस्त 2022 तक पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन मुझे मेरे पैसे नहीं दिए।"

8. शिकायत में कहा गया-वह उनसे सेक्टर 50 के एक रेस्तरां में मिली और पैसे की मांग की, लेकिन उन्होंने कहा कि वे पैसे नहीं देंगे। अगर मैंने दोबारा पूछा, तो वे मुझे मार देंगे।"

9.शिकायत के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 467 (फॉरजरी आफ वैल्युबल सिक्योरिटी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग करके), आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत सेक्टर-50 में FIR दर्ज की गई है।

10.सेक्टर 50 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा, "शिकायत के अनुसार एक FIR दर्ज की गई है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"

यह भी पढ़ें

सेल्फी लेने को राजी नहीं हुए पृथ्वी शॉ तो महिला फैन ने दिखाई दबंगई, बेसबॉल बैट लेकर आई पीटने, सड़क पर हुई हाथापाई

तीन टीम बनाकर बच्चों की तस्करी...दो से पांच लाख में बेचते थे New born babies, पकड़े गए तो हुआ ये खुलासा