रियाणा के नूंह में इंटरनेट ठप, हथियारों पर बैन, पेट्रोल बिक्री रोकी गई... आखिर किस अनदेखे खतरे की तैयारी है?" बृज मंडल यात्रा से पहले नूंह में कर्फ्यू जैसा माहौल, अफवाहों और उपद्रव की आशंका के चलते प्रशासन हाई अलर्ट पर। जानिए पूरी कहानी।

Nuh internet shutdown today: हरियाणा के नूंह ज़िले में 13 जुलाई की रात से हालात अचानक बदल गए। एक ओर जहां इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गईं, वहीं दूसरी ओर हथियारों पर प्रतिबंध, स्कूलों की छुट्टियां और पेट्रोल की बिक्री पर रोक जैसे कड़े फैसले लिए गए। बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन इतने सख्त कदम क्यों उठा रहा है? क्या कोई अनदेखा खतरा सामने आने वाला है? आइए जानते हैं पूरी कहानी।

Scroll to load tweet…

इंटरनेट, SMS और नेटवर्क सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद

हरियाणा सरकार ने 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक नूंह ज़िले में मोबाइल इंटरनेट, बल्क SMS और डोंगल सेवाएं बंद कर दी हैं। केवल वॉयस कॉल और बैंकिंग से जुड़े SMS को अनुमति दी गई है। इसका उद्देश्य स्पष्ट है – सोशल मीडिया के ज़रिए फैलने वाली अफवाहों और झूठी सूचनाओं पर रोक लगाना।

धारा 163 के तहत हथियारों और DJ पर सख्त पाबंदी

नूंह के ज़िला मजिस्ट्रेट विश्राम कुमार मीणा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत कोई भी व्यक्ति तलवार, लाठी, त्रिशूल, चाकू, बंदूक, रॉड या किसी भी प्रकार के हथियार के साथ सार्वजनिक स्थान पर नहीं जा सकता। केवल सिख समुदाय को कृपाण की अनुमति दी गई है। यात्रा मार्ग पर DJ, लाउडस्पीकर और किसी भी धार्मिक रूप से उत्तेजक कंटेंट वाले साउंड सिस्टम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि माहौल ना बिगड़े।

बिट्टू बजरंगी पर बैन और पेट्रोल बिक्री पर रोक

गौरक्षक नेता बिट्टू बजरंगी को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। साथ ही सोमवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बोतलों और खुले कंटेनरों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि कोई उपद्रवी इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।

Scroll to load tweet…

सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर – ड्रोन से निगरानी, बम स्क्वॉड तैनात

प्रशासन ने इस बार सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी है। नूंह में 2,500 पुलिस जवान, 14 DSP, 28 नाके, 4 ड्रोन, 21 वीडियो कैमरे, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, और कमांडो यूनिट तक तैनात कर दी गई है। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए अलग टीम बनाई गई है जो अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखेगी।

स्कूल-कॉलेज बंद, मांस की दुकानें सील

सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद रखे गए हैं। साथ ही यात्रा मार्ग पर मांस की बिक्री पर 24 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हों और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

ADGP की चेतावनी: “अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा”

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुमार ने साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर भड़काऊ या गलत जानकारी फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।