आंदोलित किसानों का गुस्सा अब हरियाणा सरकार पर फूट पड़ा है। शनिवार को डिप्टी स्पीकर पर पथराव करने वाले किसानों ने अब मुख्यमंत्री खट्टर की रैली को काले झंडे दिखाए और उन्हें घेरने की कोशिश की। मामला बिगड़ते देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े। खट्टर कैमला गांव में आयोजित पंचायत में शामिल होने आए थे। वे यहां किसानों को कृषि बिल का फायदा बताने वाले थे। इससे पहले शनिवार को किसानों ने डिप्टी स्पीकर पर पथराव किया था। चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस में खट्टर ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ।
कुलबीर कभी बस, ट्रेन तो कभी हवाई जहाज में सफर कर लोगों को कृषि कानून के नुकसान बताता है। वहीं उनसे किसानों की मदद के लिए हाथ जोड़कर समर्थन की विनती करता है। कहता है यह कानून हमको सड़क पर ला देगा
मां के दर्शन के लिए अब 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन जो शुरू हो गया है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से 22 मार्च 2020 से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद 3 महीने बाद कुछ ट्रेनों को शुरू किया गया था जो दिल्ली से ही चल रही थीं।
वीडियो डेस्क। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में गुरुवार को एक युवती मोबाइल से वीडियो कॉल करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर पुल से नीचे गिर गई। करीब 30 की फुट की ऊंचाई से नीचे गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती के मोबाइल और बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान वार्ड-5 सिरसा की अंजली रानी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है।.
युवती का मोबाइल सड़क पर जा गिरा। इसके बाद लोगों ने मोबाइल को उठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवती का हैंडबैग और मोबाइल कब्जे में ले लिया। साथ ही आधार कार्ड से उसकी पहचान की। मोबाइल पर अंतिम बार जिस शख्स से उसकी बात हुई थी को फोन किया और उसे थाने बुलाया गया है। वहीं, युवती के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
प्रदर्शकारी किसानों ने कहा कि आगामी दिनों में हम तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेंगे। आज के मार्च में हरियाणा से करीब 2500 ट्रैक्टर आए हैं। हम आगाह करना चाहते हैं कि अगर सरकार हमारी मांगें स्वीकार नहीं करेगी तो किसानों का प्रदर्शन आगे और तेज होगा।
हरियाणा के बरनाला इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां के 20 पोल्ट्री फार्म में 4 लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई। पशुपालन विभाग इस बारे में पता लगा रहा है कि रहस्यमय तरीके से इतनी संख्या में मुर्गियों की मरने की असली वजह क्या हो सकती है। हालांकि. इनकी मरने की वजह एवियन फ्लू बताया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इसको मानने को तैयार नहीं है।
सबसे पहले राजस्थान से शुरु होने वाले इस बर्ड फ्लू के चलते मध्य प्रदेश, हिमाचल और केरल तक दहशत मच गई है। अब इसका प्रकोप हरियाणा तक पहुंच गया है, जहां मुर्गियों के रहस्यमय तरीके से मरने का सिलसिला जारी है।
पुलिस अधिकारी गेट तोड़ कर कमरे में पहुंचे तो वह कत्ल का डरावना सीन देखकर हैरान थे।चिराग फर्श पर पड़ा हुआ था और रेनूका बिस्तर पर पड़ी थी, पूरे कमरे में खून भरा हुआ था और दीवारों पर भी कई फुट तक खून के निशान लगे हुए थे।
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे देश के लाखों करोड़ों अन्नदताओं की लड़ाई जारी है। 39 दिन के संघर्ष में करीब 54 किसानों की मौत हो चुकी है। जिसमें से किसी ने आत्महत्या कर ली तो किसी जान बीमारी या कड़कड़ाती ठंड और हार्ट अटैक से गई।