haryana nuh violence: नूंह-मेवात में सोमवार को हुई हिंसा के बाद तीसरे दिनबुधवार को भी तनाव बना हुआ है। पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट है, कई जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है। खासकर गुरूग्राम-फरीदाबा, पलवल और बादशाहपुर इलाके सबसे ज्यादा असर है।
हरियाणा के मेवात के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद(VHP) की ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इलाके में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है।
गुरुग्राम में हुई हिंसा (Gurugram violence) के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने इसका खंडन किया है। पुलिस ने कहा है कि कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सभी ऑफिस खुले हैं और काम कर रहे हैं।
nuh violence live updates: नूंह में चल रहे तनाव के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने आवास पर बैठक बुलाई। बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई साम्प्रदायिक हिंसा में कइयों की दुकानों और घर तोड़ दिए गए। दर्जनों वाहन फूंक दिए गए। हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। VHP की ब्रज मंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़की थी।
nuh violence: नूह में भड़की हिंसा की आग अब हरियाणा के कई शहरों तक पहुंचने लगी है। हलांकि बड़ी संख्या में पुलिस-फोर्स तैनात है। वहीं इस हिंसा में 50 से 60 लोग घायल हुए हैं तो 80 से 90 गाड़ियों को जला दिया गया है। अब तक पांच लोगों की मरने की खबर है।
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद(VHP) की ब्रज मंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा की आग मेवात के नूंह से लेकर सोहाना, रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद तक दिखाई दी है।
nuh mewat curfew violence: नूंह मेवात में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद दूसरे दिन भी तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में पैरामिलिट्री तैनात की गई हैं।
हरियाणा के नूंह में बवाल के बाद इंटरनेट को बंद कर दिया गया, इसी के साथ धारा 144 भी लागू कर दी गई। दो गुटों में हुए बवाल के बाद जमकर पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी।
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद(VHP) की ब्रज मंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा की आग मेवात के नूंह से लेकर सोहाना, रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद तक दिखाई दी है।