हरियाणा: क्या प्रीपेड मीटर से लगेगा लोगों को करारा झटका! यूपी जैसा न हो हाल?हरियाणा सरकार ने प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला लिया है, जिससे लाखों घर प्रभावित होंगे। यूपी में इसी योजना के तहत लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जैसे बिल ज्यादा आना, मीटर में खराबी और बिजली कटौती।