सार
आधार कार्ड अपडेशन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 10 साल से अधिक पुराने आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तारीख 14 मार्च थी। जिसे बढ़ाकर अब 14 जून कर दिया गया है।
दिल्ली. अगर आपको आधार कार्ड बनवाए 10 साल से अधिक समय हो गया है। लेकिन इसके बाद आपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है। तो ये खबर आपके बहुत काम की है। सरकार ने ऐसे सभी आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून कर दी है। इसलिए आप अपने आधार को जल्द ही अपडेट करा लें। ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
बहुत जरूरी है आधार कार्ड
आपको तो ये पता ही है कि आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्युमेंट है। जिसका उपयोग हर जगह पहचान और फोटो पहचान पत्र के रूप में होता है। इसकी जरूरत स्कूल, कॉलेज, बैंक सहित उन सभी कार्यों में होता है। जहां भी आप अपने नाम से संबंधित कोई भी काम करने जा रहे हैं। फिर आप चाहे भूमि, भवन खरीदने ही क्यों न जा रहे हैं। हर जगह आधार की जरूरत होती है।
इसलिए जरूरी आधार अपडेशन
आधार कार्ड अगर लंबे समय से अपडेट नहीं कराया है। तो उसे अपडेट कराना इसलिए जरूरी है। क्योंकि उसमें जो आपका फोटो लगा है। वह काफी पुराना हो जाता है। आपकी उंगलियों के निशान भी पुराने हो जाते हैं। कई बार आपका पता भी बदल जाता है। इन सभी को कुछ साल के बाद अपडेट नहीं कराने पर आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जैसे सिम कार्ड खरीदने या कहीं ई केवायसी करवाने में आपके फिंगर प्रिंट भी सहीं नहीं आएंगे। इसलिए जरूरी है। आधार को आप समय समय पर अपडेट कराएं।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : प्रियंका गांधी को बुला रही रायबरेली, समर्थकों ने जगह जगह लगाए पोस्टर
आनलाइन करें अपडेट
आपका आधार 10 साल से पुराना हो गया है। तो आप आधार कार्ड की वेबसाइट myAadhaar पोर्टल जाकर अपना आधार अपडेट कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप आनलाइन आधार अपडेट नहीं कर पाते हैं। तो आप अपने नजदीक स्थित आधार अपडेट सेंटर पर भी जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं। आप आनलाइन आधार अपडेट करेंगे। तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने 10 साल से पुराने आधार को अपडेट फ्री में करने की घोषणा की है। जिसकी तारीख 14 जून है।
यह भी पढ़ें: UP में 13 हजार मदरसों को बंद करने की सिफारिश, SIT ने योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट