सार
बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए रहस्यमय विस्फोट से बेंगलुरु हिल गया. इस विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बेंगलुरु। बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए रहस्यमय विस्फोट से बेंगलुरु हिल गया. इस विस्फोट में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अधिक जानकारी जुटायी जा सके। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह आतंकी हमला तो नहीं। पुलिस ने जांच में पाया कि कैफे में एक बैग छोड़ कर कोई चला गया था। इस बैग में रखे विस्फोटक की वजह से ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट के बाद चारों ओर अफरा तफरी मच गई। ब्लास्ट में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं जो फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति एक बैग लेकर आया था, जिसमें रखी एक वस्तु में विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से घटनास्थल पर आग लग गई थी, जिसे कैफे को काफी नुकसान पहुंचा। आग को बुझाने के लिए तुरंत फायर फाइटर की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई की और सुराग और संभावित खतरों को जानने के लिए क्षेत्र की जांच कर रही है।
रामेश्वरम कैफे की स्थापना
बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली में स्थित रामेश्वरम कैफे की स्थापना साल 2021 में सीए दिव्या राघवेंद्र राव और राघवेंद्र राव ने की थी। यह नाम दिवंगत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मस्थान को श्रद्धांजलि के रूप में चुना गया था।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: जल्द 100 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है BJP, PM समेत इन बड़े नेताओं के होंगे नाम