गुजरात के भरूच शहर के जीआईडीसी इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी भीषण है कि अभी तक 15 से अधिक दमकल की गाड़िया मौके पर फायर बुझाने के लिए आ चुकी है। गनीमत है कि किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

भरूच (bharuch news). गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लग जाती है। ऐसी एक घटना आज यानि बुधवार की दोपहर गुजरात के भरूच शहर के जीआईडीसी एरिया की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई। पैकेजिंग कंपनी में लगी आग इतनी भीषण है कि यहां से उठ रहा धुआं कई किमी से देखा जा सकता है। घटनास्थल पर दमकल की अभी तक 15 से अधिक गाड़िया आग बुझाने में लगी हुई है। मौके पर भरूच पुलिस भी मौजूद है।

प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी में लगी आग

दरअसल भरूच शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली। सूचना पर एक्शन लेते हुए घटनास्थल पर एक साथ फायर विभाग की 5 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने करने लगी। इसके बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो 10 अन्य गाड़ियां भी बुलावाई गई। फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रही है। घटना में गनीमत की बात ये है कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नर्मदा प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई है।

एसपी भी घटनास्थल पर मौजूद

प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलने पर भरूच शहर की एसपी भी मौके पर मौजूद है। एसपी लीना पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में आग बुझाने में दमकल विभाग की करीब 15 गाड़िया लगी हुई है। उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि घटनास्थल पर अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटनास्थल के आसपास से लोगों को हटा दिया गया है। पुलिस दल मौके पर अलर्ट मोड में है। मेडिकल टीम को भी तैयार रखा गया है। एसपी ने बताया कि इतनी भीषण आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है। आग पर काबू पाने के बाद जांच कर ही वास्तविक कारण सामने आएगा।

Scroll to load tweet…

इसे भी पढ़े- अस्पताल में गए थे इलाज कराने मिली मौत, MP ही नहीं महाराष्ट्र और गुजरात में भी हुई हैं आग लगने की भीषण घटनाएं