सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने हाल ही में जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई।

Pawan Khera On Indresh Kumar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने हाल ही में जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया।

RSS नेता इंद्रेश कुमार के इस बयान के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर कांग्रेस की ओर से पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इनको अब बीजेपी का अहंकार दिख रहा है। ये सब बीजेपी RSS के कारण ही तो कर रही है। RSS बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद कर सकता है कि उसे आम का फल मिलेगा। मोहन भागवत मणिपुर पर कब बोले? अब जाकर बोल रहे हैं, जब उन्हें पीएम मोदी ने अप्रासंगिक बना दिया है।

RSS नेता इंद्रेश कुमार का बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार ने जयपुर में सभा के दौरान कहा कि बीजेपी पार्टी को अहंकार आया तो उन्हें 241 पर रोक दिया। क्योंकि उनकी भगवान राम के प्रति आस्था नहीं थी अश्रद्धा थी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में लल्लू सिंह ने 5 साल जनता पर जुल्म किया तो राम जी ने कहा कि 5 साल आराम करो अगली बार देख लेंगे।आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी नेता ने ऐसा बयान दिया है। इसके पहले मोहन भागवत ने भी बयान दिया था कि अहंकार न पाले।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर बीजेपी पर बरसे RSS नेता, जानें किस शख्स ने BJP नेताओं को बताया अहंकारी