सार

लव मैरिज करने के बाद एक रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट के बेटे की हालत खराब हो गई। एक तरफ उसका घर छूट गया। तो दूसरी तरफ नौकरी भी चली गई। ऐसे में उसने घर चलाने के लिए वो काम शुरू कर दिया। जिसने उसकी पत्नी हीं नहीं बल्कि पूरे खानदान को शर्मसार कर दिया।

देहरादून. आईटीबीपी के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेट के बेटे संजय राय और नाजीबाबाद बिजनौर की रहने वाली एक युवती के बीच करीब 10 साल से अफेयर चल रहा था। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। शादी के बाद संजय को घर छोड़ना पड़ा। घर छोड़ने के बाद उसकी नौकरी भी छूट गई। जिससे उसके सामने घर चलाने की समस्या खड़ी हो गई। वह दर दर की ठोकरे खाने लगा। ऐसे में उसने खर्चा चलाने के लिए चेन स्नेचिंग करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने अपनी पत्नी को बताया कि उसे नौकरी मिल गई है। लेकिन सच्चाई में उसे नौकरी नहीं मिली थी। वह नौकरी का बोलकर घर से निकलता था और रास्ते में स्कूटर खड़ा करके चेन लूटता था। एक दिन वह देहरादूर के बालावाला पैदल जा रही एक महिला की चेन लूट लेता है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद जब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती है। तो एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है।

एक साल पहले की शादी

बताया जा रहा है कि आरोपी संजय राय ने हालही एक साल पहले ही शादी की थी। लेकिन शादी के बाद से ही वह परिवार से दूर हो गया। वहीं उसकी नौकरी भी छूट गई थी। ऐसे में वह ​सुबह अपनी पत्नी को नौकरी पर जाने की बोलकर निकलता और पार्क में जाकर सो जाता था। वापस शाम को उठकर घर चला जाता था। इसी बीच उसने घर चलाने के लिए चेन स्नेचिंग शुरू कर दी। लूटी हुई चेन को चेन फाइनेंस कंपनी में जमा करके पैसा लेता था। पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह चोरी की हुई चेन को कोटद्वार स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में जमा करके पैसा लेता था। उसने इसी बीच कई लोन ले लिये थे। क्योंकि उसे घर भी चलाना था।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी ये घटना, भाई ने 8 साल की बहन के साथ गली में कर दिया कांड