सार

गोरखाली सुधार सभा के 85 वें वार्षिक उत्सव का तरुण विजय द्वारा उद्घाटन। गोरखा शौर्य स्मारक बनवाने का किया आह्वान।

Gorakhali Sudhar Sabha conference: बीजेपी नेता पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि गोरखा समाज में वीरता के पर्याय हैं। विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले गोरखा को देश में ही नही दुश्मन देशों में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। दुश्मन गोरखा का नाम सुनकर थर-थर कांपने लगता है।

गोरखाली के वार्षिक अधिवेशन का किया उद्घाटन

बीजेपी के पूर्व सांसद तरुण विजय सोमवार को गढ़ी कैंट में गोरखाली सुधार सभा के 85वें वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। दीप प्रज्जवलित करने के बाद पुष्पांजलि कर उन्होंने अधिवेशन का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि गोरखा समाज वीरता का पर्याय है और सदैव भारत माता की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देता आया है।

गोरखा वीरों के लिए वीरे गोरखा स्मारक बनाने का आह्वाान

पूर्व सांसद ने कहा कि देहरादून में गोरखा वीरों के सम्मानार्थ वीर गोरखा स्मारक बनाने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने राज्य सरकार से आह्वान किया कि वीर गोरखाओं के सम्मान में स्मारक बनाई जाए ताकि गोरखा शौर्य पर्यटकों का सम्मान और श्रद्धा का केंद्र बने।

गोरखाली के अध्यक्ष ने किया मुख्य अतिथि का स्वागत

गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम् बहादुर थापा ने तरुण विजय का स्वागत किया। अध्यक्ष पद्म बहादुर थापा ने कहा कि तरुण विजय पहले सांसद हैं जिन्होंने गोरखाली सुधार सभा को 47 लाख रुपये, सभा भवन के निर्माण के लिए दिया। सांसद निधि के धन से सभा भवन बनकर तैयार हुआ। पूर्व सांसद ने भी उत्तराखंड का प्रथम युद्ध स्मारक शौर्य स्थल बनवाया था।

अधिवेशन में उत्तराखण्ड के जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री , लेफ़्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग सहित गोरखाली सुधार सभा के लोग व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

सौराष्ट्र-तमिल संगमम का शुभारंभ: पीएम ने दी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं, बोले-सौराष्ट्र और तमिल के बीच पुराना और मजबूत संबंध