मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा के गोझारिया गांव में शतचंडी महायज्ञ में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र “विकास और विरासत” ही विकसित भारत का मार्ग है। सरकार हर गांव को विकसित बनाने के लिए कार्यरत है।
गांधीनगर। गुजरातभर में विक्रम संवत 2082 का नववर्ष उत्साह से मनाने के बाद, मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल मेहसाणा जिले के गोझारिया गांव पहुंचे। यहाँ श्री उमिया माताजी मंदिर ट्रस्ट और समस्त पाटीदार समाज द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ में उन्होंने भाग लिया।
विकास और विरासत- प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मंत्र है- “विकास करना है, लेकिन विरासत का संरक्षण करते हुए”। उन्होंने बताया कि यही सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण का सच्चा मार्ग है।
धर्म और विज्ञान का संगम आवश्यक- भूपेंद्र पटेल
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि यज्ञों का धार्मिक और सामाजिक महत्व गहरा है। अगर धर्म के साथ विज्ञान का मेल होगा, तभी हम अपने लक्ष्यों तक पहुँच सकते हैं।
गोझारिया गांव की विशेषता
उन्होंने गोझारिया गांव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के लोग न केवल अपना काम दक्षता से करते हैं, बल्कि दूसरों की मदद करने की भावना भी रखते हैं।
राम मंदिर से मिली नई ऊर्जा- CM भूपेंद्र पटेल
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद देश में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और राष्ट्र निर्माण में गुजरात की भूमिका अहम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी का “विकसित भारत” का लक्ष्य 'विकसित गुजरात' से ही संभव होगा।
हर गांव को विकसित बनाने का संकल्प- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य हर गांव को विकसित बनाना और अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। मुख्यमंत्री ने सरकार के विकास कार्यों और पहलों की जानकारी दी।
जोनवार वाइब्रेंट कॉन्फ्रेंस से निवेश में वृद्धि- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास को गति देने के लिए सरकार ने जोनवार वाइब्रेंट कॉन्फ्रेंस शुरू की है। हाल ही में उत्तर गुजरात में पहली कॉन्फ्रेंस हुई, जिसके परिणामस्वरूप तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ और 1200 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
उमिया माता से नई ऊर्जा की प्रार्थना- CM भूपेंद्र पटेल
CM पटेल उन्होंने उमिया माता से प्रार्थना की कि नया वर्ष गोझारिया गांव के लिए नए संकल्पों और सफलता का वर्ष बने।
सांसदों और जनप्रतिनिधियों के विचार
मेहसाणा के सांसद श्री हरिभाई पटेल ने कहा कि चाहे हम देश के किसी भी कोने में हों, धार्मिक प्रवृत्ति और संस्कार बनाए रखना आवश्यक है। राज्यसभा सांसद श्री मयंक नायक ने कहा कि टेक्नोलॉजी और एआई के युग में नई पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए शतचंडी महायज्ञ जैसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने गांव के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
CM भूपेंद्र पटेल ने किए दर्शन और सम्मान
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उमिया माता के दर्शन किए और महायज्ञ में दान देने वाले दानदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर मेहसाणा के विधायक श्री मुकेश पटेल, डिस्ट्रिक्ट बैंक के चेयरमैन श्री विनोदभाई पटेल, कलेक्टर श्री एस.के. प्रजापति, ट्रस्ट के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
