बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मोर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। समर्थक इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

सूरत: अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मोर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है। वायरल वीडियो को देखकर बागेश्वर धाम के समर्थक काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री का यह रूप देखकर वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देखकर उनके आलोचक मोर को पालने को लेकर सवाल भी कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में झूमता नजर आया मोर

वायरल हो रहे वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री मोर के आगे-पीछे घूमकर नृत्य कर रहे हैं। मोर भी उनके साथ झूमता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के आखिर में वह मोर के सामने हाथ जोड़कर झुक जाती है और मोर फिर से नृत्य करने लगता है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद का सुहाना मौसम देखकर मोर अपने पंखों को फैलाकर डांस कर रहा है। वहीं इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। कुछ लोग कहते दिख रहे हैं कि बागेश्वर सरकार का हर अंदाज निराला है। वहीं एक यूजर ने कहा कि इंसान तो इंसान पशु-पक्षी भी गुरुदेव की सादगी के आगे दीवाने हो जाते हैं। 

Scroll to load tweet…

हिंदू राष्ट्र को लेकर रखी बात, पाकिस्तान को भी लपेट लिया

ज्ञात हो कि सूरत में दरबार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र को लेकर अपनी बात रखी गई थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी लपेट लिया था। उनका यह वीडियो भी लोगों के बीच चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा कहा गया कि अगर भारत में हिंदू एकजुट हो जाए तो पाकिस्तान भी हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने दरबार में धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए यह बात कही।

बागेश्वर धाम की 'कथा' सुनकर बिहार की रुखासना बनी रुक्मणी, हिंदू धर्म अपनाकर लिए 7 फेरे, नदी में डुबकी लगाकर किया शुद्धिकरण