सार
अगर आप भी कम खर्च में घूमने फिरने का भरपूर मजा लेना चाहते हैं। तो आप हिमाचल प्रदेश आ जाईये, क्योंकि यहां रूम से लेकर खाना पीना और टैक्सी तक के भाड़े में भारी छूट दी जा रही है। जिसका लाभ आपको आनेवाले दो महीने तक मिलेगा।
मनाली. हिमाचय प्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा अपनी होटलों में रहने, खाने पीने सहित अन्य खर्चों में भारी छूट दी जा रही है। जिसका लाभ आप 15 जुलाई से अगले दो माह तक ले सकते हैं। अच्छी बात यह कि यहां टैक्सी के किराया भी आपको पहले से कम देना पड़ेगा। इसलिये आप बारिश के मौसम में हिमाचल प्रदेश घूमना चाहते हैं। तो जल्द ही प्लान बना लें।
इसलिये मिल रही भारी छूट
दरअसल बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस कारण यहां पर्यटकों की संख्या में गिरावट आ जाती है। इस कारण हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म विभाग अपनी सभी होटलों में भारी छूट दे रहा है। ताकि पर्यटकों की संख्या बनी रहे और हिमाचल प्रदेश टूरिज्म विभाग की आय भी चलती रहे। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन का सीजन काफी अच्छा रहा है। लेकिन बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी नजर आ रही है।
टैक्सी और वोल्वो ने घटाया किराया
हिमाचल प्रदेश के मनाली, डलहौजी, धर्मशाला सहित अन्य स्थानों पर टूरिस्ट विभाग के होटल हैं। इन सभी में पर्यटकों को भारी छूट दी जा रही है। जहां पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण होटल में रूम लेने सहित खाने पीने में भारी छूट मिल रही है। वहीं टैक्सी और वोल्वो वालों ने भी किराया भाड़ा पहले से कम कर दिया है। ताकि पर्यटकों की आवाजाही लगी रहे और उनका भी काम धंधा चलता रहे।
यह भी पढ़ें : कार के अंदर से आ रही थी अजीब आवाज, बोनट खोलते ही कांप गया कोटा का युवक
हिमाचल प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस
हिमाचल प्रदेश में कसौल, मैक्लोड़गंज, लाहुल स्पिति, धर्मशाला,शिमला, मनाली, कुल्लु, बीर बिलिंग, मलाना, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली, खज्जियार, मशोबरा, पालमपुर, किन्नौर, कुफरी, चैल, छितकुल, सोलांग घाटी, शोघी,तीर्थन घाटी, नारकंडा, बड़ौत, चंबा, मंडी, नाहन, भुंतर आदि स्पॉट हैं।
यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर धाम को भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, वजह जानकर हैरान रह गए पं. धीरेंद्र शास्त्री